Saturday, 4 January 2025, 1:39:26 pm

'कोई आंख दिखाए तो उसकी आंखें निकाल लो':मांझी

रिपोर्ट: साभारः

विवादित बयानों के लिए मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सब को चौंका दिया है। अपने विवादित बयानों के कारण मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की चर्चाओं के बीच मांझी फिर से विवादित बयान दिया है। इस बार मुख्यमंत्री मांझी ने अपनी पार्टी जेडीयू के दलित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर लोगों की आंख निकालने की सलाह दी है। इससे पहले वे खुद को दलितों का असली मसीहा बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में मांझी ने कहा 'जब हम किसी काम पर बोलते हैं तो हमें आंख दिखाई जाती है। ऐसे में जो आंख दिखाए उसकी आंख को काटकर अलग करने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए।' इस बयान के साथ मांझी ने जेडीयू के नेताओं की ओर से मिल रही सलाह का भी जवाब दिया। इससे पहले मांझी ने सहमति से सेक्स और अन्य मुद्दों पर विवादित बयान दे चुके हैं।


Create Account



Log In Your Account