बुधवार को पेट्रोल की कीमत थम गई है। लगातार छह दिनों से जारी गिरावट पर मंगलवार को फिर ब्रेक लग गया. वहीं, डीजल के दाम में भी लगातार तीसरे दिन स्थिरता बनी रही| बता दें कि पेट्रोल डीजल की कीमत को अमेरिकी डॉलर का औसत रेट, क्रूड ऑयल की कीमत, ईंधन की मांग और अन्य चीजें प्रभावित करती हैं। जब इंटरनेशनल क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ रही है तो भारत में इनका मूल्य बढ़ जाता है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 72.28 रुपये प्रति लीटर रहा और फिर डीजल 65.94 रुपये रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में जारी नरमी से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर गिरावट आ सकती है. देश की राजधानी दिल्ली में इन छह दिनों में पेट्रोल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बुधवार को बिना बदलाव के क्रमश: 72.28 रुपये, 74.97 रुपये, 77.93 रुपये और 75.08 रुपये प्रति लीटर बने रहे. चारों महानगरों में डीजल के दाम भी पूवर्वत क्रमश: 65.94 रुपये, 68.17 रुपये और 69.11 रुपये और 69.64 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
महानगरों की बात करें तो आज कोलकाता, मुंबई में पेट्रोल का रेट 9 पैसे और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर लुढ़का। इसके साथ ही कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट क्रमश: 74.97 रुपये, 77.93 रुपये और 75.09 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए। डीजल में कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसलिए यह पुराने स्तर क्रमशः: 68.17 रुपये, 69.11 रुपये और 69.64 रुपये प्रति लीटर पर बना रहा है। आपके शहर में पेट्रोल का दाम आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया मूल्य सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है। पेट्रोल डीजल की कीमत को अमेरिकी डॉलर का औसत रेट, क्रूड ऑयल की कीमत, ईंधन की मांग और अन्य चीजें प्रभावित करती हैं। जब इंटरनेशनल क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ रही है तो भारत में इनका मूल्य बढ़ जाता है। भारत में पेट्रोल-डीजल की दुकानों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव पर निर्भर करती हैं क्योंकि देश में तेल की खपत का काफी बड़ा हिस्सा होता है।