पांच कैमरे के साथ तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ Xiaomi MI CC9 Pro

रिपोर्ट: शिलनिधि

Xiaomi ने चीन में एक इवेंट आयोजित कर Mi CC9 Pro लॉन्च कर दिया है| इस स्मार्टफोन की खासियत की बात करे तो इस स्मार्टफोन में टोटल पांच कैमरे दिए गए हैं| Mi CC9 Pro में 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है| कुल पांच कैमरे में चार रियर और एक सेल्फी कैमरा है| फिलहाल इसका तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसके बेस मॉडल में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है| दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है, जबकि तासरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है|

शुरूआती कीमत की बात करे तो  28,000 रुपये से लेकर टॉप मॉडल की कीमत करीब 35000 रुपया है| इस स्मार्टफोन में 6.47 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है| यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर चलता है जिसमे 6GB और 8GB रैम वेरिएंट का ऑप्शन है| फोटॉग्रफी के लिए MI CC9 Pro में चार रियर कैमरे दिए गए हैं| प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है और इसके साथ 10X हाईब्रिड जूम भी दिया गया है| डेप्थ इफेक्ट यानी बोके मोड के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है और 20 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड लेंस भी है| मैक्रो के लिए 2 मेगापिक्सल का डेडिकेटेड सेंसर है| सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है|


Create Account



Log In Your Account