सस्ते स्मार्टफोन की उपलब्धता और इसके प्रति लोगों की दीवानगी की बदौलत 2016 तक अमेरिका को पछाड़कर भारत दुनिया का दूसरा बडा स्मार्टफोन बाजार बन जाएगा। शोध सलाह देने वाली कंपनी ई-मार्केटर की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 तक देश में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या 20 करोड़ को पार कर जाएगी। इससे भारत को वैश्विक स्तर अपनी बढ़त बढाने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार 2016 तक 62.47 करोड़ स्मार्टफोन इस्तेमालकर्ताओं के साथ वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में चीन की बादशाहत कायम रहेगी। बीस करोड़ 41 लाख के आंकडे़ के साथ अमेरिका को पछाड़कर भारत दूसरे स्थान पर पहुंच जायेगा। अमेरिका 19.85 करोड़ के साथ तीसरे पायदान पर आ जाएगा। -