Thursday, 12 December 2024, 6:51:52 am

पटना में मंद्बुधि युवती के साथ दुष्कर्म

रिपोर्ट: किसलय कुमार

बुधा कॉलोनी थाना के मंदिरी मुहल्ले में ममताजी हॉस्टल में रह रहे बी.ए के स्टुडेंट आशीषचंद्रा ने हॉस्टल के सामने अपार्टमेंट में रह रही एक मंदबुधि युवती के साथ दुष्कर्म किया. घटना के वक़्त दोपहर ३बजे के हॉस्टल के दूसरे स्टुडेंट न्यू ईयर की पार्टी मनाने बाहर गए थे. आशीषने युवती को बहला-फुसलाकर हॉस्टल के कमरे में ले जा कर दुष्कर्म किया. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.


Create Account



Log In Your Account