इंग्लैंड विश्व कप से बाहर, क्‍वार्टर फाइनल में बांग्लादेश की धमाकेदार इंट्री

रिपोर्ट: साभार

एडीलेड : मोहम्मद महमूदुल्लाह के शतक के बाद रुबेल हुसैन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने विश्व कप पूल ए के मैच में 15 रन से सनसनीखेज जीत दर्ज करने के साथ न सिर्फ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया बल्कि इंग्लैंड को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. उलटफेरों से भरे मौजूदा विश्व कप में बांग्लादेश ने जबर्दस्त जीवट का परिचय देते हुए प्रतिकूल परिस्थितियों को धता बताते हुए जीत दर्ज की. विश्व कप में शतक जडने वाले पहले बांग्लादेशी महमूदुल्लाह के शतक की मदद से उसने पहले सात विकेट पर 275 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड की टीम 48.3 ओवर में 260 रन पर आउट हो गई. छह विकेट 163 रन पर गंवाने के बाद एक समय जोस बटलर (65) इंग्लैंड को जीत के करीब ले आये थे लेकिन रुबेल हुसैन ने 49वें ओवर में स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन को बोल्ड करके उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पूल ए से अब न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जबकि सिर्फ एक जीत दर्ज कर सका इंग्लैंड दौड से बाहर हो गया है. बांग्लादेश की यह पांच मैचों में तीसरी जीत थी. बांग्लादेश के लिये हुसैन ने 9.3 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मशरेफ मुर्तजा और तस्कीन अहमद को दो दो विकेट मिले. इंग्लैंड के लिये शीर्षक्रम में सिर्फ इयान बेल (82 गेंद में 63 रन) चल सके जबकि निचले क्रम में बटलर और क्रिस वोक्स (नाबाद 42) ने उम्मीदें जगाई थी. इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर बांग्लादेश के लिये महमूदुल्लाह ने 103 और मुशफिकर रहीम ने 89 रन बनाये. दो बहनों से शादी करने वाले महमूदुल्लाह और रहीम ने पांचवें विकेट के लिये 144 गेंद में 141 रन जोडे. एक समय बांग्लादेश ने 22वें ओवर में चार विकेट 99 रन पर गंवा दिये थे. महमूदुल्लाह ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. इससे पहले विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर का बांग्लादेशी रिकार्ड तामिम इकबाल के नाम था जिसने पिछले सप्ताह नेल्सन में स्काटलैंड के खिलाफ 95 रन बनाये थे. रहीम ने अपनी 77 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का जडा. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहले दो ओवर में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों इमरुल कायेस और तामिम इकबाल को पवेलियन भेजा. बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर आठ रन हो गया था. टीम में अनामुल हक की जगह लेने वाले कायेस चौथी गेंद पर तीसरी स्लिप में क्रिस जोर्डन को कैच दे बैठे. वहीं तामिम ने दूसरी स्लिप में जो रुट को कैच दिया. इसके बाद सौम्या सरकार और महमूदुल्लाह ने तीसरे विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला. सरकार ने पांच चौकों और एक छक्के के साथ 40 रन बनाये. वह जोर्डन की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच देकर आउट हुए. उस समय बांग्लादेश का स्कोर 21वें ओवर में 94 रन था. पांच रन बाद इंग्लैंड के आफ स्पिनर मोईन अली ने स्टार हरफनमौला शाकिब अल हसन को स्लिप में रुट के हाथों लपकवाया. महमूदुल्लाह 46वें ओवर में रन आउट हो गए. वहीं दो ओवर बाद रहीम भी अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बावजूद बांग्लादेश ने आखिरी 10 ओवरों में 78 रन बनाये. इंग्लैंड के लिये एंडरसन और जोर्डन ने दो दो विकेट लिये जबकि क्रिस वोक्स ने 10 ओवर में 64 रन दे डाले और उन्हें कोई विकेट नहीं मिली.


Create Account



Log In Your Account