PM मोदी पर नीतीश का वार, बिहार के लिए याचक बनने में नहीं कोई संकोच

रिपोर्ट: साभार

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के आरा में राज्य के विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का एलान कर दिया है. केंद्र की ओर से राज्य को सवा लाख करोड़ रुपये के बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिहार को विशेष सहायता दिलाने के लिए मेरे प्रयासों को पीएम मोदी द्वारा याचना बताने पर मुङो इतना ही कहना है कि बिहार और बिहार की जनता के लिए अगर मुङो बार-बार याचक के तौर पे किसी के दरवाजे जाना पड़े तो इसमें मुङो कोई संकोच नहीं है. वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा चाहिए ना कि किसी की दया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिये जाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर यह प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पीएम की ओर से दिये गये इस आर्थिक पैकेज के संबंध में जानकारियों एकत्रित कर रहे है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम केंद्र से लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग करते रहे है और यह हमारा अधिकार है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और राज्य के विकास के लिए मुङो केंद्र सरकार के पास बार बार याचना कर विशेष आर्थिक सहायता मांगने में कोई संकोच नहीं होता है. गौर हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा किये जाने की मांग करते रहे है. ऐसे में आज पीएम मोदी की ओर से बिहार में होने वाले चुनाव से पहले विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा किये जाने पर सूबे में इस मुद्दे को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. वहीं, लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार को विशेष राज्य का दर्जा देने और विशेष पैकेज के बीच का अर्थ समझना चाहिए. लालू ने कहा कि मोदी ने डेढ़ साल पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन इसे विशेष पैकेज की आड़ में दबाया जा रहा है.


Create Account



Log In Your Account