पटना : भारतीय जनता पार्टी पटना में आज एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम की रूपरेखा तीन महीने पहले तय की गयी थी. लेकिन इस कार्यक्रम से भाजपा की अतर्कलह खुलकर सामने आ गयी है. पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे. उन्हें जब इस कार्यक्रम में शांमिल होने के लिए न्योता दिया गया तो उन्होंने तय कार्यक्रम का हवाला देकर कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा को इस कार्यक्रम के विषय में पहले सूचना नहीं दी गयी. वह कार्यक्रम से पहले पटना में थे लेकिन उन्हें इस विषय में कुछ नहीं बताया गया. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसकी आशंका जाहिर कर दी थी कि वह कार्यक्रम में शामिल नहीं होगे. उन्होंने कहा था, भाजपा उन्हें जिम्मेदारियों के लायक नहीं समझती. इस इंटरव्यू में उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी निराशा जाहिर कर दी थी. दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा भी शत्रुध्न का इस्तेमाल इस रैली में उस तरह नहीं करती नजर आयी जैसे एक पार्टी के स्टार प्रचारक या स्थानीय सांसद का किया जाना चाहिए. पार्टी भले ही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का जश्न मना रही हो लेकिन एक - एक कार्यकर्ताओं से मिलकर बनी पार्टी इस सम्मेलन से पहले अपने आतंरिक कलह का छुपा नहीं पायी.