पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को पटना में होंगे. वह गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले भाजपा के विराट कार्यकर्ता समागम को संबोधित करेंगे. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी आयेंगे. पार्टी की बिहार इकाई ने दावा किया है कि कार्यकर्ता समागम में दो लाख कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इनकी मौजूदगी में अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. समागम में आनेवाले कार्यकर्ताओं से 10 रुपये निबंधन शुल्क लिये जाने के बाद उन्हें सम्मेलन स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा. श्री शाह दिन के 12 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से सीधे वह सम्मेलन स्थल पर जायेंगे. राजनाथ सिंह मंगलवार की शाम दिल्ली लौट जायेंगे, जबकि अमित शाह अगले दिन बुधवार को शाम चार बजे दिल्ली वापस होंगे. जदयू, राजद समेत जनता परिवार के छह दलों के विलय की कवायद के बीच विधानसभा चुनाव के पहले इस सम्मेलन को बिहार की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी की ओर से कार्यकर्ता समागम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य के विभिन्न जिलों से समागम में शामिल होनेवाले कार्यकर्ताओं के रवाना होने की सूचनाएं पार्टी दफ्तर में प्राप्त हो रहीं. सोमवार से ही बड़ी संख्या में दूर के जिलों के कार्यकर्ताओं के आने से विधायक आवास दिन से ही गुलजार हो गये. रविवार से ही पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह रैली की तैयारी और अन्य इंतजाम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. भाजपा के प्रदेश नेताओं द्वारा लगातार गांधी मैदान की मुआयना कर कार्यकर्ताओं के बैठने से लेकर नेताओं की सुरक्षा तक की तैयारी का जायजा लिया जाता रहा. पार्टी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधानसभा में विरोधी दल के नेता मंगल पांडेय, महामंत्री प्रो सूरज नंदन कुशवाहा सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ताओं के पटना पहुंचने और उनके ठहरने की तैयारी का जायजा ले रहे. पार्टी के उपाध्यक्ष और विधान पार्षद डॉ संजय मयूख ने बताया कि कार्यकर्ताओं के ठहरने के लिए सभी विधायकों के आवस पर इंतजाम है. सभी विधायकों को पांच सौ से एक हजार कार्यकर्ताओं के लिए भोजन के इंतजाम का निर्देश दिया गया है. पहले से ही बिहार में कैंप कर रहे नेता रैली की तैयारी के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, केंद्रीय सुक्ष्म, लघु उद्योग राज्यमंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय पेय जल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुमारी, राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार पहले से यहां कैंप कर रहे हैं. सोमवार को ये पहुंचे पटना संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव. चुनाव तैयारियों का लेंगे जायजा समागम के बाद अमित शाह 28 घंटे पटना में रहेंगे. वह चुनाव तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ विमर्श करेंगे. वह अगले दिन चार बजे दिल्ली के रवाना होंगे.