पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात विकासशील भारत की नई पृष्ठभूमि है। आत्म निर्भर भारत और लोकल-वोकल की परिकल्पना इसके आयाम हैं जो अतिशीघ्र ही आने वाले दिनों में दिखने लगेंगे।
श्री यादव ने आज यहाँ कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश-दुनिया में लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात‘ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ अनलाॅक-1 के बारे में भी अपने मन की बातों को देशवासियों के साथ साझा किया, ठीक उसी प्रकार जैसे किसी घर का मुखिया परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करता है, सलाह और हिदायत देता है। कोरोना से संकट के बीच माननीय प्रधानमंत्री जी की ‘मन की बात‘ ने लोगों का आत्मविश्वास तो बढ़ाया ही, संकट की इस घड़ी में कर्तव्यबोध भी कराया है। देशवासियों की संकल्प शक्ति और सेवा व त्याग की भावना की चर्चा कर प्रधानमंत्री जी ने लोगों का दिल जीत लिया ।
श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर जंग लड़ रहा है और देश तेजी के साथ जीत की तरफ बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी इसका श्रेय देश की एक-एक जनता को देते हैं। यह उनके योग्य नायकत्व को प्रदर्शित करता है। प्रधानमंत्री जी ने अर्थव्यवस्था पर भी अपने मन की बातें रखीं। अर्थव्यवस्था को ज्यादा दिनों तक बांध कर नहीं रखा जा सकता, गति देने के लिए खोलना होगा। ट्रेनें भी चलेंगी और प्लेन भी उड़ेंगे। लेकिन, सावधानी के साथ, सतर्कता बरतते हुए। प्रधानमंत्री जी ने पूर्वी भारत के विकास, योग एवम् आयुर्वेद की महत्ता, आयुष्मान भारत योजना से हुए लाभ, जैविक विविधता, कृषि क्षेत्र में टिड्डियों के संभावित आक्रमण, बरसात के पानी के संग्रह आदि बातों का उल्लेख कर आमजनों के जीवन के आवश्यक पक्ष को रखा है।