उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में भी आमिर खान अभिनीत 'पीके' को टैक्स फ्री कर दिया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि यह निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह के बाद लिया गया है। मांझी ने अपने सरकारी आवास पर मीडिया को बताया, 'हमारे नेता नीतीश कुमार ने 'पीके' को कर मुक्त करने की सलाह दी है। हमने इसे कर मुक्त करने का फैसला किया है, ताकि धर्म के नाम पर जारी अंधविश्वास और छल को बेनकाब करने वाली इस फिल्म को गरीब से गरीब लोग भी देख सकें।' इस मौके पर जीतनराम मांझी ने 'पीके' देखने की इच्छा भी जाहिर की उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार ने बुधवार को 'पीके' देखी और इसकी तारीफ की। अब मैं भी 'पीके' देखना चाहूंगा।' इससे पहले नीतीश कुमार ने 'पीके' को 10 में से 10 नंबर देते हुए अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी लिखा है, जिसमें आमिर खान की फिल्म पीके को लेकर अपनी बात रखी है।