नयी दिल्ली : यूं तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच खटास की खबरें अमूमन सुनने को मिलती है लेकिन उस वक्त सब हैरान रह गये जब दोनों ने गुरूवार की रात हाथ मिलाकर दोनों ने एक दूसरे का अभिनंदन किया. मौका था राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी की शादी का. इस मौके पर दोनों नेता पहुंचे थे. आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव के पोते और लालू यादव की बेटी की शादी का गुरूवार की रात हुई. कभी एनडीए का हिस्सा रही जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पीएम मोदी को कभी भी पसंद नहीं करते थे. नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के प्रचार की कमान सौंपे जाने के बाद इस गंठबंधन की गांठ ढीली होने ली थी और अंत में 17 साल पुराना गंठबंधन टूट भी गया. एनडीए और जेडीयू के अलग-अलग होने के कारण ही बीजेपी को बिहार में हार का सामना करना पड़ा था. राजद नेता लालू प्रसाद की बेटी और सपा नेता मुलायम सिंह यादव के पौत्र के विवाह समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अनेक नेता शामिल हुए. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी समारोह में पहुंचे.लालू की बेटी राजलक्ष्मी और मुलायम के पौत्र तेजप्रताप को आशीर्वाद देने वालों में वित्त मंत्री अरुण जेटली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी थे. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी समारोह में पहुंचे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समारोह में पहुंचे और सूत्रों के अनुसार मोदी ने उनसे कुछ देर बात भी. गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने भाजपा में मोदी का कद बढने के बाद ही पार्टी से गठजोड तोडा था. इससे पहले 21 फरवरी को मुलायम के पैतृक गांव सैफई में तेजप्रताप के तिलक समारोह में भी मोदी समेत अनेक हस्तियां शामिल हुई थीं.