दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उपेन्द्र सहनी ने किया समीक्षा बैठक

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी ने दावेदार नेताओं को जल्द से जल्द सभी तैयारी पूरी कर लेने को कहा है| पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सहनी ने कहा है कि हर सीट से टिकट के जो प्रबल दावेदार हैं, वे नामांकन के लिए जरूरी कागजातों को दुरुस्त रखें। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा से मुलाक़ात के बाद उपेन्द्र सहनी ने ये बातें कही|

मुलाकत के पश्चात पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर श्री सहनी ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 14 से 21 जनवरी तक नामांकन होना है जिसको देखते हुए राज्य इकाई ने  उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल कर ली है। उपेन्द्र सहनी ने कहा कि तैयारी में अनावश्यक रूप से देरी होने के कारण चुनाव में नुकसान होता है, क्योंकि उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए कम समय मिलता है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
 

  • कुल सीट- 70
  • सिंगल फेज में वोटिंग
  • नोटिफिकेशन की तारीख- 14 जनवरी
  • नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 21 जनवरी
  • नॉमिनेशन की छंटनी- 22 जनवरी
  • नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 24 जनवरी
  • चुनाव की तारीख- 8 फरवरी
  • परिणाम - 11 फरवरी

केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए उपेन्द्र सहनी ने कहा कि हिंसा, हत्या, बलात्कार, डकैती, आगजनी जैसी घटनाओं से दिल्ली की जनता उब चुकी है और परिवर्तन चाहती है| उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्लीवासियों को जन सुविधाएं मुहैया कराने की बजाय पूरे पांच साल तक सिर्फ नई-नई कागजी योजनाएं और बातें बनाकर कुर्सी पर काबिज रही| दिल्ली की सत्ता से ‘आप’ सरकार को बेदखल करने के लिए जनता पहले से ही मन बनाकर बैठी है जिसका प्रकटीकरण 8 फरवरी को अपने वोट के जरिये दिल्लीवाले करेंगे|


Create Account



Log In Your Account