हवन कर असली देशी पार्टी समर्थकों ने राजनीति से वंशवाद को समाप्त करने का लिया संकल्प

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : वंशवाद की राजनीति के खिलाफ असली देशी पार्टी श्रृंखलाबद्ध तरीके से आंदोलनरत है। इस लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल से रामविलास पासवान की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पार्टी समर्थकों ने आवाज बुलंद किया। राजनीति से वंशवाद को स्वाहा करने हेतु असली देशी पार्टी समर्थकों ने हवन कार्यक्रम किया। 


गौरतलब है कि वंशवाद की राजनीति के विरुद्ध 24 सितम्बर को व्यापक तरीके से हुए धरना प्रदर्शन के बाद अब हवन कार्यक्रम के जरिये असली देशी पार्टी के समर्थकों ने वैसे राजनेताओं और राजनैतिक दलों के खिलाफ मोर्चा खोला है जो वंशवाद की राजनीति के पोषक हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव यादव के नेतृत्व में पटना के गर्दनीबाग में हुए हवन कार्यक्रम में पूरे बिहार से आये असली देशी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एवं काफी तादाद में समर्थक मौजूद थें।

हवन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से वंशवाद की राजनीति के खिलाफ पार्टी चरणबद्ध तरीके से मुहिम चला रही है और यह तबतक चलेगा जबतक राजनीति से वंशवाद की परंपरा का खात्मा न हो जाय। उन्होंने कहा कि राजनीति समाज सेवा और समाज के विकास का एक माध्यम है लेकिन आज रामविलास पासवान जैसे अन्य कई लोग हैं जो स्व-विकास के लिए राजनीति कर रहे हैं। ऐसे में राजनैतिक सूचिता समाप्त हो रही है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को दूषित कर रहा है। लोजपा जैसी अन्य कई राजनैतिक पार्टियाँ राजनीति के जरिये धनोपार्जन कर देश की अर्थव्यवस्था को खोखला कर अपनी तिजोरी भरने में जुटी है। इन कारगुजारियों के कारण आज देश भूखमरी, तंगहाली, बदहाली, बेरोजगारी ,आर्थिक भ्रष्टाचार जैसी अन्य कई समस्याओं से जूझ रहा है, जिससे भारत को अगर उबारना है तो वंशवाद की राजनीति के विरुद्ध हर व्यक्ति को आवाज बुलंद करनी होगी। तभी भारत एक सशक्त, समृद्ध, सामर्थ्यवान और खुशहाल राष्ट्र बन पाएगा।

पार्टी के प्रधान महासचिव पृथ्वी कुशवाहा ने कहा कि कहने को तो भारत मे लोकतांत्रिक व्यवस्था है लेकिन जिस तरह से वंशवाद की राजनीति देश के अंदर अपना पांव पसार रही है वह दिन दूर नही जब देश को कोई राजनैतिक पार्टी नही बल्कि परिवार विशेष चलाएगा। उन्होंने कहा कि असली देशी पार्टी "राजनीति में वंशवाद" को बढ़ावा देनेवाली ताकतों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है| इसके लिए हर मुमकिन कोशिश भी जारी है।

इस मौके पर असली देशी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  उमेश प्रसाद वर्मा ने केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान पर तीखा हमला बोला। लोजपा को परिवार लिमिटेड पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कि जाति की राजनीति करके लोजपा को एक परिवार विशेष के लोग चला रहे हैं जो लोक जनशक्ति पार्टी नही बल्कि लो धनशक्ति पार्टी बनकर रह गयी है।

हवन कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनिल यादव, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव डॉ. अंजार अहमद रिजवी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, युवा प्रदेश सचिव विष्णु कुमार राय, महिला अध्यक्षा वीणा झा, युवा नेता रजनीकांत, समाजसेवी नंदकिशोर यादव, प्रदेश  उपाध्यक्ष ब्रज भूषण राय, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम लाल सहनी, सवर्ण आयोग के सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, पटना नगर अध्यक्ष अंकित यादव, महादलित प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार, गया महिला अध्यक्षा आशा देवी, गया जिला अध्यक्ष शुभम कुमार, सारण जिला उपाध्यक्ष रवि रंजन सिंह , पटना जिला युवा उपाध्यक्ष सुरेंद्र राय, रंजीत कुमार, युवा नेता मुन्ना कुशवाहा, मनोज कुमार पासवान, सुजीत कुमार यादव, अशोक पासवान, विनोद कुमार, सोनू कुमार, रंजीत कुमार, दिनेश शर्मा सहित बड़े पैमाने पर पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थें।


Create Account



Log In Your Account