पटना : भूमि विकास बैंक के कर्मियों पर हुई बर्बरतापूर्ण पुलिसिया कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आम आदमी पार्टी ने इस घटना पर आपत्ति जताई है| गौरतलब है भूमि विकास बैंक-कर्मियों ने बकाये वेतन भुगतान आदि की मांग के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे| इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया|
आम आदमी पार्टी (बिहार) के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुध्न साहू ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बिहार राज्य भूमि विकास बैंक के प्रबंधक कमिटी अपने कर्मचारियों का शोषण कर रहा है. उनके बकाए वेतन आदि का भुगतान समय से नही की जा रही है. बैंक प्रबंधक के द्वारा बैंक कर्मियों का सेवा शर्त नए तरीके से लागू कर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारियों द्वारा विरोध करने पर कई कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार न्याय के साथ समावेशी विकास की बात करते हैं क्या यही समावेशी विकास है ? बैंक प्रबंधक महिला कर्मियों के साथ मारपीट कर रहा है। बैंक कर्मचारियों को भू माफिया बताकर थानों में झूठा एफआईआर दर्ज करा रहा है। सेवा निवृत्त बुजुर्ग कर्मी का सेवा लाभ से बंचित कर उनके साथ मारपीट की जा रही है। उनका कुर्ता फाड़ा जा रहा है, लाठियां बरसाई जा रही है। उन्होंने कहा बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री से समय मांगा है, उनसे मिलकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग करेंगे।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि किसानों को दीर्घकालीन ऋण देकर बेहतर उत्पादन के उद्देश्य से स्थापित बहुराज्यीय सहकारी भूमि विकास बैंक अपने दायित्वों को निभाने में विफल हो गई है. बैंक में कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। लंबे अर्से से भूमि विकास बैंक का ऑडिट तक नही हुआ है। सरकार वित्त अंकेक्षण विभाग से ऑडिट कराएं और रिपोर्ट सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा बिहार सरकार का सहकारिता विभाग अगर निष्पक्ष जांच करती है तो भूमि विकास बैंक में करोड़ो का घोटाला सामने आएगी।
मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार, मिथलेश सिंह,व्यवसाय प्रकोष्ठ के सह प्रभारी विक्रम साह, सुयश कुमार ज्योति, रणजीत कुमार भी मौजद रहें हैं ।