दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरन बेदी की करारी हार के लिए उनके पति बृज बेदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किरन का साथ नहीं दिया। 71 वर्षीय बृज ने यह भी कहा कि दिल्ली के युवाओं ने आम आदमी पार्टी की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सवाल किया, \'यदि उनका पूरा साथ दिया जाता तो वह क्यों नहीं जीत सकती थीं?\' उन्होंने कहा, \'वह 2000 से अधिक मतों से हारीं, जबकि हर्षवर्धन (कृष्णानगर से) बडे अंतर से जीतते थे। इसका मतलब है कि उन्हें समर्थन नहीं मिला। इसका मतलब है कि आपके (बीजेपी के) कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया।\' उन्होंने कहा कि किरन का विरोधी कोई ज्यादा पहचाना व्यक्ति नहीं था। उनसे पूछा गया था कि वह चुनाव में किरन बेदी की हार के बारे में क्या सोचते हैं। अपनी पत्नी का बचाव करते हुए बृज ने कहा, \'बीजेपी किरन बेदी की वजह से नहीं हारी, बल्कि यह आप (बीजेपी) ही थे जिसे उनकी जीत सुनिश्चित करनी उन्होंने कहा, \'मैं महसूस करता हूं कि दिल्ली के युवाओं ने आप की जीत सुनिश्चित करने का मन बना लिया था और उन्होंने पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाई।\' सामाजिक कायकर्ता बृज बेदी गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए अमृतसर में एक स्कूल चलाते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का दुष्प्रचार भी पूर्व आईपीएस अधिकारी के खिलाफ गया। मतदाताओं के बीच यह दुष्प्रचार किया गया कि वह सड़कों से अतिक्रमण एवं रेहडी पटरी हटा देंगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का नकारात्मक प्रचार भी पार्टी के लिए घातक साबित हुआ। आप को उसकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए बृज बेदी ने कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान किए गए ऊंचे-ऊंचे वादों से मतदाता उसके पक्ष में झुक गए, लेकिन इन चुनावी वादों को पूरा करना मुश्किल होगा। चुनाव में किरन बेदी के कदम रखने को एक बडा दांव करार देते हुए उन्होंने कहा, \'मैंने किरन बेदी से दो बार बातचीत की है। नतीजे के बाद उन्होंने मुझसे परेशान नहीं होने को कहा। उन्होंने कहा कि वह बहुत मजबूत हैं।\' उन्होंने कहा कि जब आप का गठन हुआ था तब वह उससे प्रभावित हुए थे।