दिल्ली चुनाव: मोदी के निशाने पर केजरीवाल

रिपोर्ट: साभारः

प्रधानमंत्री बनने के बाद राजधानी दिल्ली में अपनी पहली रैली में नरेंद्र मोदी ने 2022 तक हर गरीब को घर दिलाने की बात कही। उन्होंने कोई बड़ा चुनावी वादा नहीं किया लेकिन आम आदमी पार्टी पर निशाना साधने से भी नहीं चूके। अपने भाषण में मोदी ने कहा कि जैसे आप अपनी मोबाइल कंपनियां बदलते वैसे ही जल्द ही बिजली कंपनियां बदल सकते हैं। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति के ‌लिए मैंने ऊपर से अभियान शुरू किया है। मैं उसे न‌ीचे तक लाऊंगा। मोदी ने कहा कि 2022 तक दिल्ली हर गरीब को एक घर हो ये सपना है मेरा। मैंने बड़ा काम हाथ में लिया, लेकिन मैं इस सपने को पूरा करूंगा। मोदी ने कहा कि ये झूठ फैलाया जा ‌रहा ह‌ै कि सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 58 वर्ष कर दिया जाएगा, जबकि सरकार ऐसा सोच भी नहीं रही है। आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें धरने करने और रास्ता रोकने में मास्टरी है, उन्हें वो काम दीजिए। मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता की बुद्घि बहुत तेज है, वह सही व्य‌क्ति को चुनेगी। उन्होंने कहा कि आपने ऐसा कोई नेता देखा है जो खुद कहे कि मैं एनार्किस्ट हूं। उन्होंने कहा कि जो एनार्किस्ट हैं, वे जंगलों में जाकर नक्सलों के साथ राजनीति करें। मोदी ने कहा दिल्ली का समाज सभ्य समाज है, यहां ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है।


Create Account



Log In Your Account