भारत का मोस्ट वांडेट आतंकी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में अपना प्रोपर्टी का धंधा चला रहा है। यह बात एक टेप से सामने आई है। दाऊद का एक टेप दुनिया के सामने आ गया है जिसकी मदद से यह खुलासा हुआ है। इस बातचीत में दाऊद अपने दोस्तों और बिजनेस पार्टनरों से अपने प्रोपर्टी के काम को लेकर बात कर रहा है। इसके साथ ही इस टेप में कई अन्य प्रोजेक्टों को लेकर भी बात की गई है। एक अंग्रेजी चैनल ने अपनी एक रिपोर्ट में टेप के हवाले से कहा है कि दाइद ने अरबों रुपये रिएल एस्टेट में निवेश कर रखे हैं। लेन-देन की बात इस टेप में दाऊद अपने दोस्तों से यह कह रहा है कि ‘मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मेरे 1 करोड़ दस लाख रुपये उसके पास हैं। और वह वह इंवेस्टर्स को बेच रहे हैं। इसके साथ ही मुझे पैसे भी दे रहे हैं। दूसरी बात यासिर के पास भी मेरे आठ लाख रुपये हैं मैंने उसे कहा कि वह अपने पास ही रखे।’ इसके साथ ही उसे किसी से 25 मिलियन रुपये मांगते हुए भी टेप में सुना गया है। पहले भी टेप आया सामने इससे पहले भी दाऊद की बातचीत का टेप सामने आया है। इसमें दाऊद ने रिएल स्टेट के प्रोजेक्ट मे रुचि लेते हुए सुना गया था। पिछली टेप में दाऊद ने दूसरी तरफ मौजूद व्यक्ति से कहा था कि हम कानून को नहीं मानते इसलिए कानून की फ्रिक करने की कोई जरूरत नहीं है। साल 1993 से दाऊद भारत से फरार है। और माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान में रह रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियां लगातार यह बात कहती आई है कि दाउद इब्राहिम पाकिस्तान में मौजूद है। लेकिन पाकिस्तान हमेशा से इस बात को नकारती आई है कि उसने दाऊद को अपने देश में शरण नहीं दे रखी है।