Saturday, 18 January 2025, 10:47:18 am

पुराना है ग्लैमर, पालिटिक्स और मौत का कॉकटेल

रिपोर्ट: साभारः

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने बताया कि सुनंदा पुष्कर की हत्या की गई थी और उन्हें जहर दिया गया था। सुनंदा ने साल 2010 में शशि थरूर से शादी की थी। लेकिन ठीक चार साल बाद दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में सुनंद की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाती है। ऐसा पहली बार नहीं है ग्लैमर, पालिटिक्स और मौत का यह काकटेल पहले भी सामने आता रहा है। सुनंदा पुष्कर और शशि थरुर- सुनंदा की थरूर से पहली मुलाकात साल 2009 में हुई थी। सुनंदा की मौत के लिए थरूर पर भी उंगलियां उठती हैं। हालांकि सुनंदा के बेटे का कहना था कि उनकी मां की मौत में शशि थरुर का हाथ नहीं हो सकता है। लेकिन बताया जाता है कि सुनंदा पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ शशि की नजदीकी से परेशान थीं। गोपाल कांडा और गीतिका शर्मा- 12वीं के बाद एयर होस्टेस का कोर्स करने वाली गीतिका शर्मा ने 18 अक्टूबर 2006 को गोपाल कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस में बतौर ट्रेनी केबिन क्यू ज्वाइन किया। 31 मार्च 2009 को उसे कोआर्डिनेटर बना दिया जाता है। 22 मई 2010 को त्यागपत्र देकर गीतिका खुदकुशी कर लेती है। गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए हरियाणा के मंत्री गोपाल कांडा को जिम्मेदार ठहराया था। अनुराधा बाली और चंद्रमोहन- फिजा मोहम्मद उर्फ अनुराधा बाली से शादी करने के लिए हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चांद मोहम्मद ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पुत्र चंद्रमोहन ने साल 2008 में अनुराधा बाली से शादी कर चर्चाओं में आ गए थे। हालांकि साल 2009 में दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद साल 2012 में फिजा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी- साल 2011 में 36 साल की एक नर्स भंवरी देवी 1 सितंबर को अचानक लापता हो जाती है। बाद में मान लिया गया कि वह मर चुकी है। लेकिन अचानक से एक दिन एक आपत्तिजनक सीडी सामने आती है, जो इस मामले को नया मोड़ दे देती है। इस मामले पर शक की सुई राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा पर जाती है और मदेरणा को गिरफ्तार कर लिया जाता है। बाद में भंवरी की मौत की पुष्टि की जाती है। जेसिका लाल और मनु शर्मा- नई दिल्ली में बतौर मॉडल काम करने वाली जेसिका लाल शर्मा की 29 अप्रैल 1999 को गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। जेसिका उस वक्त एक नामी पार्टी में बतौर बार टेंडर अपनी सेवाएं दे रही थीं। जेसिका को गोली मारने वाले शख्स की पहचान हरियाणा में एक धनी कांग्रेस नेता विनोद शर्मा के बेटे सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ मनु शर्मा के रूप में की जाती है। मनु फिलहाल जेल में हैं। अमरमणि त्रिपाठी और मधुमिता शुक्ला- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कवियत्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी समेत चार लोगों की उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अमरमणि त्रिपाठी से अवैध संबंधों के कारण 9 मई 2003 को लखनऊ में मधुमिता शुक्‍ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। डीएनए परीक्षण के बाद यह बात सामने आई थी कि मधुमिता शुक्ला हत्या के समय अमरमणि त्रिपाठी के बच्चे की मां बनने वाली थी। शिवानी भटनागर और आरके शर्मा- शिवानी भटनागर इंडियन एक्सप्रेस अखबार की पत्रकार थीं। उनकी 23 जनवरी, 1999 को हत्या कर दी जाती है। शिवानी की हत्‍या दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में उन्हीं के फ्लैट में कर दी थी। इस हत्याकांड में सीधा आरोप एक आईपीएस अधिकारी आरके शर्मा पर लगा था। दिलचस्प बात यह है कि इस हत्याकांड में भाजपा नेता प्रमोद महाजन का नाम भी घसीटने की कोशिश की गई थी।


Create Account



Log In Your Account