महाराष्ट्र में भाजपा ने शिवेसना को मुख्यमंत्री पद देने से किया इनकार

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर चल रही खीचतान के बीच बीजेपी ने शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद देने से साफ़ इनकार कर दिया है| भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना  के तेवर को देखते हुए  महाराष्ट्र बीजेपी को वेट एंड वाच की भूमिका में रहने को कहा है| इन सबके बीच अब बीजेपी, एनसीपी और कांग्रेस के बीच होने वाली मीटिंग पर पैनी नजर रखी हुई है| पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है और अभी शिवसेना की तरफ से बातचीत बंद है|

वही दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं किसी अन्य की सरकार गठन को लेकर की गई टिप्पणी कुछ नहीं कहूंगा| लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि बहुत जल्द महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन जरूर होगा|
शिवसेना को मुख्यमंत्री का पद देने से भाजपा के इनकार के बाद आज (सोमवार) सोनिया गांधी के आवास पर शाम पांच से छः बजे के बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच मिटिंग होने की खबर है|

 


Create Account



Log In Your Account