पटना : कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह हम प्रमुख जीतन राम मांझी के बाद अब विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी महागठंबधन को चेतावनी दे दी है। मुकेश सहनी ने आज जीतन राम मांझी से मुलाकात के बाद कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग को जायज बताया और कहा कि कोऑर्डिनेशन कमिटी को लेकर रालोसपा और कांग्रेस भी सहमत है, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में हम बिना कमिटी के चुनाव मैदान में उतरे थे। इस वजह से 40 सीटों पर तालमेल ठीक से नहीं हो सकता था, जिस वजह से हम चुनाव ठीक से लड़ नहीं पाये थे।
मुकेश सहनी ने कहा कि जीतन राम मांझी कोऑर्डिनेशन कमिटी की जायज मांग को लेकर महागठंबधन से नाराज चल रहे हैं, लेकिन वे आज भी महागठबंधन के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कोऑर्डिनेशन कमिटी जल्द से जल्द बने और इसका नेतृत्व कांग्रेस समेत कोई भी दल करे, वह हमें मंजूर है। क्योंकि कमिटी बनने के बाद बिहार की हर एक सीटों पर विस्तार से चर्चा होगी और उसके बाद हम एनडीए को हराने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। अगर कोऑर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी तो बिहार में लोगों के बीच तेजी से उभरी वीआईपी पार्टी को कठोर निर्णय लेना होगा।