Sunday, 29 December 2024, 10:08:44 am

बिहार में सभी 40 सीटें फतह करेगा एनडीए, महागठबंधन का सूपड़ा होगा साफ : नंदकिशोर

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री  नंदकिशोर यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए बिहार में सभी 40 सीटों पर फतह करेगा।

श्री यादव ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश में हर तरफ भाजपा और एनडीए के पक्ष में जबरदस्त लहर है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और अरुणाचल से लेकर गोवा तक पीएम मोदी के विकास कार्यों की चर्चा हो रही है। चहुंओर मोदी ही मोदी का जयघोष लग रहा है। पीएम मोदी ने वैश्विक फलक पर भारत की जो प्रतिष्ठा बढ़ायी है, उसका पूरा देश उनका मुरीद है। इसलिए तय है कि इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए अपने सभी रिकार्ड को छोड़कर प्रचंड बहुमत प्राप्त करेगा।

श्री यादव ने कहा कि स्थिति ऐसी है कि बिहार में एनडीए सभी 40 लोकसभा सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा और महागठबंधन के घटक दलों का सुपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि  महागठबंधन के घटक दलों को भी उनकी करारी हार का अंदाजा है, इसी वजह से महागठबंधन के घटक दलों खासकर कांग्रेस में भगदड़ मचने वाला है। राष्ट्रीय स्तर पर  कांग्रेस की इस बार इतिहास की सबसे बड़ी हार होने वाली है।


Create Account



Log In Your Account