बॉलीवुड की खान तिकड़ी के साथ काम करना चाहती हैं सनी लियोन

रिपोर्ट: साभार

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन जल्‍द ही बॉबी खान की आगामी फिल्‍म \'एक पहेली लीला\' के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. बॉबी खान ने इस फिल्‍म के लिए कई बड़े कलाकारों से संपर्क साधा था लेकिन इन कलाकारों ने सिर्फ इसलिए फिल्‍म छोड दी थी क्‍योंकि फिल्‍म में सनी लियोन है. इस बात की जानकारी खुद बॉबी खान ने दी थी. लेकिन वहीं सनी लियोन का कहना है कि वे बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करना चाहती है. सनी लियोन का कहना है कि,\' मैं शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करना चाहती हूं. शाहरुख खान बहुत अच्‍छ इंसान हैं, आमिर के साथ भी मैं काम करना चाहती हूं और मुझे बेहद खुशी होगी अगर मैं सलमान के साथ बडे पर्दे पर नजर आउं.\' सनी फिल्‍म \'एक पहेली लीला\' को लेकर खासा उत्‍साहित हैं और उनका कहना है कि दर्शक इस फिल्‍म में मेरा अलग तरह का रूप देखेंगे. दर्शकों को मेरी मेहनत साफ दिखाई देगी. बॉबी खान ने भी सनी की खूब तारीफ की है. उनका कहना है कि,\' इस फिल्‍म के लिए मेरी पहली पसंद सनी लियोन ही थी. उन्‍होंने फिल्‍म के लिए कड़ी मेहनत की है. मैंने इस फिल्‍म के लिए कई बड़े कलाकारों से संपर्क साधा था लेकिन उन कलाकारों से इसलिए मना कर दिया क्‍योंकि फिल्‍म में सनी थी. मुझे दुख होता है कि सनी की वजह से फिल्‍म छोड़ दी. सनी के भूतकाल को छोड़कर उनके वर्तमान के काम को देखना चाहिए.\' वहीं इस फिल्‍म के अलावा सनी टीवी अभिनेता राम कपूर के साथ \'कुछ कुछ लोचा है\' में नजर आनेवाली है. इस फिल्‍म के बारे में सनी ने कहा कि,\' यह एक पारिवारिक फिल्‍म है. मुझे लगता है कि इस फिल्‍म को \'यूए\' सर्टिफिकेट मिल सकता है. यह फिल्‍म दर्शकों को खूब हंसायेगी.


Create Account



Log In Your Account