related topics
जेटली ने कहा कि देश में शून्य फीसद, पांच फीसद और लग्जरी और तंबाकू-शराब जैसे सामानों के लिए एक टैक्स स्लैब के बारे में विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केवल सीमेंट और ऑटो पार्ट्स जैसे सामान को 28 फीसद वाले स्लैब में रखा गया है और भविष्य में सीमेंट को भी कम दर वाले स्लैब में रखा जा सकता है।
वित्त मंत्री ने कहा कि घर बनाने के लिए जरूरी अन्य सामानों को पहले ही 28 फीसद से निकालकर 18 और 12 फीसद वाले स्लैब में रखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि कुल 1,216 सामानों में से 183 सामानों को शून्य फीसद वाले स्लैब में रखा गया है जबकि 308 सामानों को पांच फीसद, 178 को 12 फीसद और 517 सामानों को 18 फीसद वाले स्लैब में रखा गया है। वहीं 28 फीसद वाले स्लैब में अब महज 28 सामान ही बच गए हैं, जिसमें केवल लग्जरी सामान शामिल हैं।