सिंगल GST पर हो रहा विचार, नहीं रहेगा 28 फीसद का टैक्स स्लैब: जेटली

रिपोर्ट: प्रीतम दुबे

जीएसटी को और अधिक सरल बनाए जाने की घोषणा करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश एकीकृत टैक्स सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है, जिसमें कर की दर 12 से 18 फीसद के बीच रह सकती है। पिछले साल जब देश में जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) की शुरुआत की गई थी, तब इसका न्यूनतम टैक्स 5 फीसद जबकि अधिकतम टैक्स स्लैब 28 फीसद रखा गया था। जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘एक से अधिक टैक्स दरें इसलिए रखी गईं ताकि किसी वस्तु के दाम में बहुत ज्यादा इजाफा न हो। इससे महंगाई को काबू करने में मदद मिली।’ उन्होंने कहा, ‘भविष्य में दो मानक दरों 12 और 18 फीसद की बजाए एक आदर्श दर रखे जाने की दिशा में काम किया जा सकता है। यह दोनों दरों के बीच में कोई एक हो सकता है।’

जेटली ने कहा कि देश में शून्य फीसद, पांच फीसद और लग्जरी और तंबाकू-शराब जैसे सामानों के लिए एक टैक्स स्लैब के बारे में विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि केवल सीमेंट और ऑटो पार्ट्स जैसे सामान को 28 फीसद वाले स्लैब में रखा गया है और भविष्य में सीमेंट को भी कम दर वाले स्लैब में रखा जा सकता है। 

वित्त मंत्री ने कहा कि घर बनाने के लिए जरूरी अन्य सामानों को पहले ही 28 फीसद से निकालकर 18 और 12 फीसद वाले स्लैब में रखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि कुल 1,216 सामानों में से 183 सामानों को शून्य फीसद वाले स्लैब में रखा गया है जबकि 308 सामानों को पांच फीसद, 178 को 12 फीसद और 517 सामानों को 18 फीसद वाले स्लैब में रखा गया है। वहीं 28 फीसद वाले स्लैब में अब महज 28 सामान ही बच गए हैं, जिसमें केवल लग्जरी सामान शामिल हैं।

 

 


Create Account



Log In Your Account