मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में समाज कल्याण विभाग के 6 अधिकारी सस्पेंड

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना :  मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म और यौन शोषण मामले पर जारी सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर कहा है कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा| उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी गड़बड़ करेगा वो अंदर जायेगा, फिर चाहे कोई भी हो| 

नीतीश ने कहा- हमने आज तक भ्रष्टाचार और अपराध के मामलों में कोई समझौता नहीं किया। बिहार की जनता इस बात को लेकर निश्चिंत रहे। अगर हमें गाली देना है तो दीजिए। कैसे-कैसे लोगों से गाली दिलवा रहे हैं। नीतीश सतत् जीविकोपार्जन योजना का शुभारंभ करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी से कोई समझौता नहीं होगा।

राजधानी पटना में सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में जीविकोपार्जन योजना का शुभारंभ करते हुए नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि आप लोग जरा कृपा करके पॉजिटिव फीड भी देख लें| कुछ निगेटिव चीजें हो गयीं और उसी को लेकर चल रहे हैं| जो गड़बड़ करेगा, वो अंदर जायेगा| उसको बचाने वाला भी नहीं बचेगा, वो भी अंदर जायेगा|

गौरतलब है कि राजद ने शनिवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस, आप, माकपा, इनेलो समेत 7 पार्टियों के नेता एक मंच पर नजर आए थे। राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल भी धरने में शामिल हुए। राहुल ने कहा कि देश में महिलाओं के खिलाफ अजीब माहौल बन गया है। एक तरफ भाजपा-संघ और दूसरी ओर पूरा देश खड़ा है। केजरीवाल ने दोषियों को तीन महीने में फांसी देने की मांग की। राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बचाने का आरोप लगाया था।

इस मामले में आज समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक दिवेश कुमार शर्मा समेत 6 अधिकारी निलंबित कर दिए गए। सभी अधिकारियों पर टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआईएसएस) की ऑडिट रिपोर्ट पर कार्रवाई में देरी का आरोप है। विभाग के निदेशक राजकुमार के आदेश पर ये कार्रवाई हुई। दिवेश कुमार के अलावा विभाग के 5 जिलों के असिस्टेंट डायरेक्टर को भी सस्पेंड किया गया है। इनमें मुंगेर की सीमा कुमारी, अररिया के घनश्याम रविदास, मधुबनी के कुमार सत्यकाम, भागलपुर की गीतांजलि प्रसाद और भोजपुर के तत्कालीन एडीसीसी आलोक रंजन हैं। बता दें कि दिवेश कुमार ने ही बालिका गृह दुष्कर्म मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी।


Create Account



Log In Your Account