Wednesday, 22 January 2025, 11:40:06 pm

विवाह करना है तो बना लीजिए आधार कार्ड

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

आधार कार्ड जल्द ही आपकी शादीशुदा जिंदगी का पासपोर्ट बन सकता है। सरकार ने सभी मैट्रिमोनियल साइट्स यानी विवाह के लिए जीवनसाथी तलाशने में मदद करने वाली साइट्स को लोगों की प्रोफाइल की हकीकत जांचने को कहा है। महिला और बाल विकास विकास मंत्री मेनका गांधी ने यह पहल की है। दिल्ली में रेप की हालिया घटना को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिसमें शामिल कैब ड्राइवर का बैकग्राउंड जांचे बगैर उसे ऑनलाइन टैक्सी सर्विस में नौकरी दी गई थी। मंत्री ने प्रोफाइलों की जांच के लिए आधार कार्ड की जानकारी के इस्तेमाल की सलाह दी है। अगले साल के शुरू तक शादी-ब्याह कराने वाली सभी साइट्स को इस नियम का पालन करना होगा। मेनका ने फर्जी प्रोफाइल पर सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है। मंत्रालय के सूत्रों ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि फिलहाल इन साइट्स पर प्रोफाइल बनाने के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'यह पर्याप्त नहीं है। सैकड़ों लोग हर महीने मैट्रिमोनी साइट्स पर खुद को रजिस्टर करते हैं और ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां वर की तलाश कर रहीं लड़कियां ठगी का शिकार होती हैं। कई ऐसे पुरुष होते हैं, जिनके अलग-अलग साइट्स पर कई अकाउंट होते हैं। आधार कार्ड जरूरी करने से प्रोफाइल पर दूल्हे की तस्वीर डालना जरूरी हो जाएगा। इससे मनचलों और खुद को सिंगल दिखाने वाले शादीशुदा लोगों पर लगाम कसी जा सकेगी।' इकनॉमिक टाइम्स की पिछले साल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैरिज साइट्स पर कुल 3.5-4 करोड़ प्रोफाइल हैं और हर महीने तकरीबन 22 लाख प्रोफाइल अपलोड होती हैं। इनमें 10 फीसदी ऑनलाइन जीवनसाथी की तलाश करने में सफल रहते हैं। सुरक्षा अधिकारियों का भी कहना है कि मंत्रालय की आशंकाएं अनुचित नहीं हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह की साइट्स पर पुरुषों द्वारा गलत पहचान बताने से जुड़ी कई शिकायतें आती रहती हैं। उन्होंने बताया, 'हाल में हमने ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जिसकी तीन अहम मैरिज वेबसाइट्स पर प्रोफाइल थी। उसने 1,000 से भी ज्यादा महिलाओं को रिक्वेस्ट भेज रखा था और वह कम से कम 30 महिलाओं के संपर्क में था। वह कुछ से पैसे ऐंठ रहा था, जबकि बाकी की तस्वीरें मंगा रखी थीं।' फिलहाल इस तरह की वेबसाइट पर आईडी प्रूफ जरूरी नहीं है। Bharatmatrimony. com ने हाल में एक सिस्टम शुरू किया है, जिसके तहत यूजर आईडी प्रूफ अटैच कर अपने प्रोफाइल में ऑनलाइन ट्रस्ट बैच या प्रफेशनल ट्रस्ट बैच जोड़ सकते हैं।


Create Account



Log In Your Account