विश्व कप क्रिकेट 2019 के जिस मुकाबले का भारतीय खेल प्रेमियों को लंबे समय से इंतजार था। आज दोपहर 3 बजे से वह साक्षात साउथैम्पटन के रोज बाउल मैदान में दिखेगा| दरअसल, टीम इंडिया विश्व कप क्रिकेट 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज अपना पहला मैच खेलेगी जो साउथैम्पटन के रोज बाउल मैदान में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लम्बे आराम के बाद आज ऐसी टीम से भिड़ंत होगी जिसका ये तीसरा मुकाबला होगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम विश्व कप 2019 के अपने दोनों शुरुआती मैच गंवा चुकी है। पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे पस्त किया था। जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसके खिलाफ बड़ा उलटफेर किया।
भारतीय खेल प्रेमी क्रिकेट विश्व कप 2019 के सभी मुकाबलों का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। हिंदी कॉमेंट्री के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स हिंदी देख सकते हैं। आप विश्व कप मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं। टीम इंडिया अब तक 2 बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है। जबकि टीम इंडिया एक बार फाइनल और 3 बार सेमीफाइनल खेल चुकी है और एक बार सुपर सिक्स तक भी पहुंची है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका अब तक 4 बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है, लेकिन सभी में हारा है। हालांकि उसका टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है। वर्ल्ड कप में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक 4 मैच खेले हैं। इनमें से 3 में दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल करने में सफल रहा है।