अफगानिस्तान पर जीत के बाद कप्तान कोहली ने शमी और बुमराह के प्रदर्शन को सराहा

रिपोर्ट: शिलनिधि

अफगानिस्तान के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद मिली जीत को इंडियन क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने टीम के लिए शानदार बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी संघर्षपूर्ण परिस्थिति में भी जीत हासिल करना टीम की खासियत को प्रदर्शित करता है| वर्ल्ड कप में शनिवार रात भारत ने शमी और बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को हराया।

अफगानिस्तान पर 11 रन से जीत दर्ज करने के बाद कोहली ने कहा कि यह मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि चीजें वैसी नहीं हो रही थीं, जैसी हमने योजना बनाई थी। यही वह समय होता है जब आपको अपनी खूबियां दिखाकर वापसी करनी होती है। शमी के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कोहली ने कहा कि शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया। वे गेंद को दूसरों से ज्यादा स्विंग करा रहे थे। हमें पता है कि वे भूखे हैं| भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने से टीम में आए शमी ने हैट्रिक लेकर टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ वे वर्ल्ड कप में चेतन शर्मा के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए।

भारतीय कप्तान ने मिडिल ओवरों में दो विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी कराने वाले बुमराह की भी तारीफ की। कोहली ने कहा कि हम बुमराह को बुद्धिमानी से इस्तेमाल करना चाहते थे। कोहली ने कहा कि पिच के दोहरे मिजाज की वजह से इस पर स्ट्रोक खेलना बिल्कुल आसान नहीं था। हमने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन विकेट धीमा हो गया। तब लगता है कि 260 और 270 का स्कोर भी यहां बेहतर हो सकता है। बैटिंग खत्म होने के बाद हमारे मन में शक पैदा हुआ, लेकिन चेंजिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच भरोसा था।

 


Create Account



Log In Your Account