पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय पटना के तत्वाधान में 25 सितंबर से आयोजित पूर्वी क्षेत्र फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हो गया| राजधानी पटना के कंकड़बाग़ स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस पूर्वी क्षेत्र फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बंगाल एवं झारखण्ड के बीच हुए कड़े मुकाबले में बंगाल ने झारखण्ड को 2 -0 से शिकस्त दी। समापन समारोह में टूर्नामेंट के विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गयी। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त १ आर . डब्ल्यू श्येम ने उप विजेता टीम को जबकि पटना फूटबाल एसोसिएशन के सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त 1 आर . डब्ल्यू श्येम एवं अतुल प्रकाश सहायक भविष्य निधि आयुक्त ने सभी खिलाडियों और आयोजनकर्ताओं को बधाई दिया| साथ ही टूर्नामेंट के सफल आयोजन और उत्कृष्ट मीडिया कवरेज के लिए रविकांत सिन्हा जनसंपर्क अधिकारी ( मीडिया कमिटी चेयरमैन) को बधाई दिया|
इस अवसर पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त -2 ब्रजेश कुमार, सहायक भविष्य निधि आयुक्त रजनीकांत सिन्हा, अपूर्व गौतम सहायक भविष्य निधि आयुक्त सहित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय पटना के अन्य अधिकारीगण, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे|