रुपया डॉलर के मुकाबले निम्नतम स्तर पर पहुँचने से भारत की अर्थव्यवस्था आईसीयू में: सपा

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 30 जून : बिहार प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिशिर कुमार राय ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू में है। आज रुपया डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर चला गया। अप्रैल में महँगाई दर बढ़ी थी जिसके फिर से बढ़ने की पूर्ण उम्मीद हैं। देश में कोई ठोस आर्थिक नीति नहीं है  जिससे देश के छोटे व्यापारियों और किसानों का भला हो। उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश की वजह से देश की अर्थव्यवस्था विदेशी पूंजीपतियों के हाथ में चली गयी हैं। स्विस बैंक से कालाधन लाने की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी भाजपा नेताओं ने अब इस मसले पर चुप्पी साध ली है| आज देश के जनता न सिर्फ त्राहिमाम है बल्कि खुद को ठगी हुई महसूस कर रही है|

बिहार सपा प्रवक्ता शिशिर कुमार राय ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में स्विस बैंक में भारतीयों का निवेश 50 प्रतिशत कैसे गया? यह देश की जनता जानना चाहती है|। देश में नोटबन्दी और जीúएसúटीú की विपफलता के बाद से छोटे उद्योगपतियों और व्यपारियों की स्थिति बहुत ही दयनीय हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने का दिवास्प्न दिखानेवाले नेताओं को यह बताना चाहिए कि बिहार में उद्योग की स्थित क्यों बदहाल है? ऐसा कोई भी उद्योग बिहार में नहीं लगा जिसकी बात भाजपा नेताओं ने पूर्व में कही थी|


Create Account



Log In Your Account