लोजपा सुप्रीमो और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तीखा हमला बोला है| उन्होंने कहा कि कभी दिल्ली में सरकारी आवास पाने के लिए पासवान लालू के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने वाले रामविलास पासवान जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को कह रहे हैं कि वे अपनी करनी का फल भुगत रहे हैं. गौरातलब है कि लालू यादव चारा घोटाले के मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.
रामविलास पासवान को आइना दिखाते हुए राबड़ी ने ट्वीट कर कहा है कि राजनैतिक जमीन और जनाधार खो चुके रामविलास पासवान को 2010 में लालू जी ने ही अपने कोटे से उन्हें राज्यसभा भेजा था. . राबड़ी ने आगे लिखा, 'पासवान जी, इतना भी ज़मीर को जातिवादी भाजपाईन के यहां गिरवी मत रखिए. लालू जी ने आप जैसे और नीतीश कुमार जैसे व्यक्तियों को जीवनदान दिया है. यह काम कोई बड़े दिलवाला महापुरुष ही कर सकता है. आप जैसों के वश का यह है भी नहीं..लालू ऐसे ही नहीं बना जाता.. कभी अलौली जाकर भी संभाल करिए.
ट्वीट के जरिये मुख्यमंत्री नितीश कुमार एवं रामविलास पासवान पर अपनी भड़ास निकालते हुए राबड़ी देवी ने लिखा है कि 'रामविलास जी और नीतीश जी जैसे मौसमी वैज्ञानिक RSS की चाटुकारिता कर रहे हैं. कहीं भी फंसते हैं तो लालू नाम की चालीसा का जाप करने में लग जाते हैं. मोदी, नीतीश, रामविलास जैसे सब लोग मिलकर लालू जी को नहीं झुका पाए तो अब 29 बरस के बेटे तेजस्वी के पीछे पड़ गए हैं. जनता इनको दौड़ाएगी.
दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 के रण में अपने विरोधियों को सियासी मात देने के लिए इन दिनों बयानों के तीर तेजी से नेताओं द्वारा चलाए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद किया जा सके| हालांकि देश की जागरूक जनता इन बयान-वीर नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग एवं तमाम राजनैतिक पार्टियों के चुनावी मुद्दों पर अपनी पैनी नजर बनाई हुई है|