पटना : भजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि “ बिना सोचे समझे सफ़ेद झूठ बोलने की आदत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर लगातार भारी पड़ती जा रही है| उन्होंने कहा कि अभी ज्यादा दिन नही बीते हैं जब सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर प्रधानमन्त्री पर झूठे आरोप लगाने के कारण उन्हें कोर्ट में हलफनामा दायर कर माफ़ी मांगनी पड़ी थी, लेकिन उसके बाद भी राहुल झूठे बयानों से परे हटने को तैयार नही हैं, यहाँ तक कि वह सुप्रीम कोर्ट को भी गुमराह करने की कोशिश करने लगें| इन्ही वजहों से दो दिनों पहले हुई एक और सुनवाई में कोर्ट ने फिर से राहुल को कड़ी फटकार लगायी है|
दरअसल कोर्ट में दायर 22 पन्नो के अपने हलफनामे को राजनीतिक रंग देने के लिए राहुल ने शब्दों की बाजीगरी करने की कोशिश की थी और सीधे माफ़ी न मांग कोष्ठक में खेद शब्द लिखा था| जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताई है और दुबारा हलफनामा दायर कर राहुल को सीधे शब्दों में माफ़ी मांगने के निर्देश जारी कर दिए हैं| कोर्ट की डांट के बाद राहुल का प्रतिनिधित्व कर रहे उनके वकील ने राहुल की तरफ से कोर्ट से क्षमा मांगी| दरअसल राहुल के सबसे बड़े दुश्मन उनके खुद के सलाहकार बने हुए हैं, जिन्होंने राहुल को झूठ बोलने की सलाह दी हुई है| राहुल भी बिना सोचे विचारे उसपर लगातार अमल कर रहे हैं| न तो उन्हें अपनी घटती विश्वसनीयता की फ़िक्र है और न ही झूठ के कारण गर्त में जा रही अपनी पार्टी की| यही वजह है कि लगातार कोर्ट से डांट खाने के बाद भी राहुल में कोई बदलाव नही आ रहा है|
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले उन्होंने प्रधानमन्त्री को निशाने पर लेने की कोशिश में पूरे मोदी समाज को चोर कहा था, जिस पर नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने उन्हें 20 मई को अदालत में पेश होने का हुक्म दिया है| इस मामले भी मसला आईने की तरफ साफ़ है और राहुल को इसमें भी सबके सामने पूरे मोदी समाज से माफ़ी मांगनी पड़ेगी| इससे कांग्रेस और उसके नेताओं की दयनीय स्थिति साफ़ पता चलती है| जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर दुसरे दिन झूठ बोलने के लिए कोर्ट में माफ़ी मांगते दिखें, उसके भविष्य का भगवान ही मालिक है|”