लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पटना मारवाड़ी महिला समिति ने मतदान लिए लोगों को किया जागरूक

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : सूर्य की बढ़ी तपिश और लू की थपेड़ो को देखते हुए अक्षय तृतीया के अवसर पर पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा राजधानी पटना के फ्रेजर रोड में निःशुल्क मिनरल वाटर के प्याऊ की व्यवस्था एवं जरुरतमंदों के बीच छाता, ककड़ी और आइस्क्रीम का वितरण किया गया।

समिति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने कहा कि अक्षय तृतीया यानि आखा तीज जिसे वैशाख का तीज भी बोला जाता है।  इस दिन दान करने से उसका अक्षय फल मिलता है| उन्होंने कहा कि इस दिन जरुरतमंदो को मदद करना या गरीबों के बीच दान का विशेष महत्व होता है। खासकर  इस दिन ब्राह्मणों को दान करना शुभ माना जाता है।

नीना मोटानी ने कहा कि दान में भी जल दान सर्वश्रेष्ठ दान है| उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र का महापर्व चुनाव चल रहा है जिसको देखते हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित भी किया गया ताकि अधिक से अधिक वोटिंग हो सके| इससे भारत का लोकतंत्र और अधिक मजबूत होगा|  

इस वितरण कार्यक्रम में समिति की सचिव सुमिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल, सुषमा गुटगुटिया, प्रभा लाल, केसरी अग्रवाल, कांता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सरोज तोदी, रेखा जैन, नीतू जालान, पूनम मोर, किरण केडिया, कृष्णा अग्रवाल, लीलावती अग्रवाल, कुमुद अग्रवाल, दया अग्रवाल, पुरुषोत्तम टिबड़ेवाल,  राज कुमार गुटगुटिया एवं पवन अग्रवाल आदि लोगों ने सहयोग दिया|

 


Create Account



Log In Your Account