पटना : सूरज की बढ़ी तपिश और पछुआ हवा के कारण इन दिनों राजधानी पटना का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंचने के कारण लोगों को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ रही है| विगत 3 दिनों से राजधानी खूब तप रही है| लगातार दूसरे दिन भी शहर का उच्चतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा. एक आधिकारिक अध्ययन के मुताबिक उच्चतम तापमान की समयावधि काफी बढ़ी है. सुबह करीब 10 बजे से शाम पांच बजे के बाद तक औसत तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. बढ़ते तापमान और हीट वेव को देखते हुए पटना जिलाधिकारी कार्यालय से सभी विद्यालयों को 10 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का आदेश निर्गत किया गया है ताकि बच्चों को हीट वेब से बचाया जा सके|
हालांकि यह सामान्य अवधारणा है कि मानसून के लिहाज से मई माह का तपना सकारात्मक है. जानकारों की माने तो बिहार समेत पूरा उत्तरी भारत मई माह में जितना अधिक तपेगा, मॉनसून का आगमन उतना ही अच्छा होगा. मॉनसूनी हवाओं को आकर्षित करने में गर्मी की खासी अहम भूमिका होती है. मई माह में तापमान में अभी और अधिक इजाफा होगा|
विगत कुछ दिनों से उच्चतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हुआ है| इन दिनों उच्चतम तापमान जहाँ 43 डिग्री सेल्सियस वही न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामन्य से 5 डिग्री अधिक है| पटना की हवा में औसत आर्द्रता केवल 10 फीसदी रही. आइएमडी पटना के मुताबिक अगले तीन दिन राजधानी हीट वेव (लू ) की चपेट में और रहेगी.
8 मई को हवा की रफ्तार कम होने के बावजूद सोलर रेडियेशन काफी अधिक 500 वाट्स प्रति सेकेंड/मीटर रहा, जिसकी वजह से त्वचा पर गर्मी का असर ज्यादा महसूस हुआ. इस दौरान एंबिएंट तापमान कई बार 45 पार भी देखा गया. फोनी तूफान के दो-तीन दिन अपवाद स्वरूप छोड़ दिये जायें, तो शेष दिनों में तापमान 40 डिग्री पार ही रहा है.