होटल में निर्वस्त्र पाया गया था टीम इंडिया का स्टार प्लेयर, ICC रख रहा है नजर

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आठवां सीजन शुरू हो चुका है। इसमें फिक्सिंग का साया गहरा रहा है। राजस्थाइन रॉयल्सग के एक खिलाड़ी ने दावा किया है कि उसे फिक्सिंग का ऑफर मिला था, लेकिन उसने ठुकरा दिया। उधर, खबर आई है कि पिछले साल आईसीसी ने होटल में टीम इंडिया के एक स्टार प्लेयर को नेकेड पकड़ा था। बीसीसीआई आईपीएल खेलने वाले खिलाड़‍ियों पर नजर रख रहा है। ICC की एंटी करप्शन यूनिट के सूत्रों के हवाले से एक टीवी चैनल ने खुलासा किया है कि साल 2014 में एक होम सीरिज की दौरान टीम इंडिया के एक स्टार प्लेयर को टीम होटल में आपत्तिजनक हालत में बिना कपड़ों के पाया गया था। इस खिलाड़ी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। टीवी चैनल ने दावा किया है कि ये खिलाड़ी विश्व कप में भी टीम का सदस्य था और अब ये आईपीएल भी खेल रहा है। ICC की एंटी करप्शन यूनिट आईपीएल के आठवें सीजन पर पैनी नजर रख रही है और उसने सभी खिलाडि़यों को चेतावनी दी है कि वे उसके द्वारा बताए गए सभी आदेशों का पालन करें। बता दें कि नवंबर 2014 में भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज हुई थी। इससे ठीक पहले अक्टूबर में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। ये वो दो सीरीज हैं जो 6 महीने पहले भारत में खेली गईं और जिस खिलाड़ी के बारे कथित तौर ICC बात कर रही है वह उस दौरान टीम का सदस्य था। बीसीसीआई को डर दरअसल, बीसीसीआई को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं आईपीएल सिक्स की तरह एक बार फिर भी फिक्सिंग उसे बदनाम न करदे। इससे बचने के लिए तमाम तरीके अपनाए जा रहे हैं। हर टीम में आईसीसी की तरफ से एक TIO यानी टीम इंटीग्रेटी ऑफिसर को रखा गया है जो खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी पर नजर रखेगा। ICC ने खिलाडि़यों को दी चेतावनी आईपीएल सीजन 8 में BCCI फिक्सिंग से बचने के लिए ICC की एंटी करप्शन यूनिट की मदद ले रहा है। इस सीजन के शुरू होने से पहले आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने हर टीम और फ्रेंचाइजी को एक बैठक में बुलाया। इस बैठक में आईसीसी ने एक प्रेजेंटेशन दिया। इस प्रेजेंटेशन में ICC ने खिलाडि़यों और टीम मैनेजमेंट को तीन खास निर्देश भी दिए हैं। 1. हनीट्रैप का खतरा आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने हर टीम के खिलाड़ी को संदिग्ध महिलाओं से दूर रहने को कहा है। यूनिट का मानना है कि फिक्सिंग करने वाले महिलाओं का इस्तेमाल हनीट्रैप के तौर पर करते हैं। इसके लिए टीम इंडिया के उस खिलाड़ी का उदाहरण बैठक में दिया गया। 2. फ्रेंड्स-फैमिली से भी दूर रहें खिलाडि़यों को इस बात की जानकारी देनी होगी कि उनसे कौन-कौन मिलने आता है। उनसे ये भी कहा गया है कि वे अपने परिवार और दोस्तों को यह नहीं बताएंगे कि वे किस मैच की प्लेइंग इलेवन में रहेंगे और किस में नहीं। किसी भी प्रकार के गिफ्ट लेने पर सख्ती से रोक रहेगी। 3. सोशल मीडिया पर सतर्क रहें खिलाडि़यों से कहा गया है कि वे सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर सतर्क रहें और ऐसी किसी बात का खुलासा या जिक्र नहीं करें जो पर्सनल हो। बीसीसीआई ने नियमों की लिस्ट खिलाडि़यों को दे दी है और इसका सख्ती से पालन करने को कहा है। भारतीय खिलाडि़यों को हिंदी में भी नियमों की लिस्ट दी गई है ताकि वे इसे बेहतर तरीके से समझ सकें


Create Account



Log In Your Account