रविवार को मालदीव के बाद श्रीलंका जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। ईस्टर के मौके पर 21 अप्रैल को श्रीलंका में हुए बम धमाकों के बाद मोदी वहां जाने वाले पहले विदेशी नेता होंगे। बम धमाकों में 11 भारतीय समेत 258 लोग काल-कलवित हुए थे| कुछ घंटो के दौरे पर श्रीलंका गये पीएम मोदी राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना से मुलाकात करेंगे। पीएम के रूप में 2015 और 2017 के बाद नरेंद्र मोदी का यह तीसरा श्रीलंकाई दौरा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक आतंकवाद से निपटने में भारत सरकार श्रीलंका का हर संभव सहयोग करेगा। मोदी का यह दौरा श्रीलंका सरकार को यह बताने के लिए है कि आपदा की घड़ी में हर समय भारत साथ खड़ा है|

गौरतलब है कि 8 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव दौरे पर जाएंगे। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा होगा। वे 9 जून यानी रविवार को सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी श्रीलंका पहुंचेंगे। यहां वे राष्ट्रपति भवन में सिरिसेना के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके अलावा यहां लंच भी करेंगे। वहीं, श्रीलंका के पुलिस प्रशासन ने कहा कि मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं।

 


Create Account



Log In Your Account