Thursday, 19 December 2024, 2:50:13 am

मेलबर्न टेस्ट ही टीम इंडिया के पास आखिरी मौका हैः पोंटिंग

रिपोर्ट: साभारः

मेलबर्न। भारतीय टीम बेशक इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच हारकर पिछड़ रही है लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की मानें तो बॉक्सिंग-डे टेस्ट (मेलबर्न, तीसरा टेस्ट) ही वो मौका है जब टीम इंडिया इस सीरीज में जीत दर्ज कर वापसी कर सकती है। पोंटिंग के मुताबिक एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) के हालात भारतीय टीम को रास आएंगे। - भारत के पास है मौकाः रिकी पोंटिंग ने कहा, 'अगर कोई ऐसा मैच है जो वो (टीम इंडिया) जीत सकते हैं, तो ये (मेलबर्न टेस्ट) वही है। मेलबर्न का धीमा व सपाट विकेट भारतीय टीम को रास आ सकता है। इसलिए मेरे हिसाब से उनके पास मौका है।' हालांकि पोंटिंग ने तीसरे टेस्ट के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ही प्रबल दावेदार माना है। पोंटिंग ने कहा, 'अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरकर वैसा ही खेलती है जैसा कि वो अब तक खेलते आए हैं तो मुझे नहीं लगता कि वो चार दिन से ज्यादा खेल चलने देंगे।' - धौनी ने पोंटिंग का दिल जीताः भारतीय कप्तान धौनी की ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान अपने अंदाज से अलग आक्रामक कप्तानी करने से पोंटिंग भी खुश हुए। पोंटिंग ने कहा, 'अगर धौनी और भारतीय टीम की किसी चीज को लेकर सबसे ज्यादा आलोचना हुई तो वो डिफेंसिव क्रिकेट है लेकिन धौनी ने ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान काफी आक्रामक रुख दिखाया और शानदार तरह से फील्डिंग भी लगाई। उन्हें नतीजों को लक्ष्य बनाकर खेलना होगा। मेरा मानना है कि भारत में क्रिकेट खेलते वक्त वे खेल को खींच सकते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं चलता। आपको यहां बहुत तेजी व समझदारी से काम लेना होगा। उन्हें चार दिन में खेल खत्म करने के बारे में सोचना होगा। मैंने जितनी भी विदेशी टीमों के खिलाफ यहां खेला है, सभी ने तेज तर्रार क्रिकेट को ही तवज्जो दी है।'


Create Account



Log In Your Account