पटना : लेख्य-मंजूषा द्वारा आयोजित विशेष गोष्ठी में शरीक साहित्यकारों ने लेख्य मंजूषा के अभिभावक गुरु लघुकथा पितामह डॉ सतीशराज पुष्करणा जी से विशेष आशीष व शुभकामनाएं ली। स्थानीय वेलकम होटल स्थित अमन स्टुडियो के सभागार में आयोजित इस विशेष गोष्ठी में संस्था की त्रैमासिक पत्रिका 'साहित्यिक स्पंदन' का लोकार्पण किया गया। सभी को उम्मीद है कि उनका वरद हस्त सदैव बना रहेगा। उनके ऋण को संस्था चुका नहीं सकती।
गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार और कवि भगवती प्रसाद द्विवेदी, डॉ० ध्रुव कुमार, डॉ० अनीता राकेश और मृणाल अशुतोष ।गोष्ठी का संचालन लेख्य-मंजूषा के कार्यकारी अध्यक्ष मो. नसीम अख्तर ने किया।
गोष्ठी में जहाँ एक तरफ स्थानीय रश्मि गुप्ता, शाइस्ता अंजुम, नूतन सिन्हा, एकता कुमारी, प्रेमलता सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव 'शुभ्र', ईशानी सरकार, सीमा रानी, मीरा प्रकाश, रवि श्रीवास्तव, पूनम (कतरियार), मधुरेश नारायण, अमृता सिन्हा, डॉ० रब्बान अली, प्रेमलता सिंह, मिनाक्षी कुमारी, सुनील कुमार इत्यादि थे तो दूसरी तरह वर्चुअल ढ़ंग से जुड़े संगीता गोविल दिल्ली, राजेन्द्र पुरोहित जोधपुर, विभा रानी श्रीवास्तव कैलिफोर्निया, डॉ. पूनम देवा मुंबई इत्यादि करबद्ध जुड़े थे।