पटना.भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तीन बड़े स्टार क्रिकेट के मैदान में आमने सामने होने वाले हैं। 21 से 24 जनवरी 2017 से भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग सीजन 2 शुरू हो रहा है। यह मैच मुंबई के वीनस मैदान में होगा। इसकी घोषणा बीआईपीएल कोर कमिटी के प्रवेश लाल ने की। तीनों बड़े स्टारों की अपनी टीम... मैच को लेकर भोजपुरी के तीनों स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ की टीम मैदान में आने के लिए तैयारी कर रही है। तीनों टीम में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर, विलेन, निर्देशक, डायरेक्टर, टेक्नीशियन शामिल हैं। टीम का नाम और ब्रांड एंबेसडर - मनोज तिवारी के टीम का नाम मनोज तिवारी-11 है। इस टीम की ब्रांड एंबेसडर एक्ट्रेस पाखी हेगड़े, शुभी शर्मा और स्वीटी छाबरा हैं। - रवि किशन के टीम का नाम रवि किशन-11 है। टीम की ब्रांड एंबेसडर रानी चटर्जी, मोनालिसा और मधु शर्मा हैं । - दिनेश लाल यादव के टीम का नाम निरहुआ-11 है। टीम की ब्रांड एंबेसडर आम्रपाली दूबे, अंजना सिंह और काजल राघवानी हैं। पहला लीग जीता था रवि की टीम ने भोजपुरी इंडस्ट्रीज प्रीमियर लीग के पहले लीग में रवि किशन की टीम रवि किशन 11 ने जीता था। इस मैच को देखने के लिए दर्शकों और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। इस मैच की सफलता के बाद बीआईपीएल को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।