एनडीए अटूट, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव : अमित शाह

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना : बिहार में जेडीयू के साथ हमारा गठबंधन अटूट है और 2020 में विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा| नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में वैशाली जिले के खरौना पोखर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ये बात कही| उन्होंने कहा कि मैं यहां मुस्लिम भाइयों को नागरिकता संशोधन कानून पढ़ने के साथ ही राहुल बाबा और लालू प्रसाद यादव को लोगों को गुमराह नहीं करने के लिए भी बताने आया हूँ| नसीहत भरे लहजे में अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी और केजरीवाल जी, आप भी लोगों को गुमराह ना करें| यह कानून नागरिकता देने का है, किसी की नागरिकता छीनने की नही| गौरतलब हो कि इससे पहले अमित शाह सीएए पर दिल्ली, जोधपुर, गांधीनगर और जबलपुर में सभाएं कर चुके हैं।

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने धर्म के आधार पर देश का विभाजन कराकर गलत किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के धर्मपरिवर्तन कराए गए, उनकी हत्याएं कराई गई, इसलिए वह यहां आने को मजबूर हुए हैं। श्री शाह ने कहा कि भारतीय राजनीति को तुष्टिकरण, जातिवाद और परिवारवाद जैसे तीन नासूरों ने शर्मसार किया था| नरेद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2014 के बाद इन तीनों नासूरों को खत्म करने का काम किया| मोदी सरकार ने 70 वर्षों से लंबित समस्याओं को सुलझाया है|

सवालिया लहजे में श्री शाह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, राजेंद्र प्रसाद जैसे व्यक्तित्व ने शरणार्थियों को नागरिकता देने का वकालत किया था,  लेकिन वोट की राजनीति करनेवाली कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं किया| देश की जनता ने जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को काम करने का मौका दिया तो शरणार्थियों के सम्मान की रक्षा की गयी| कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि गांधी जी की इस बात को नेहरू, राजेंद्र प्रसाद, कृपलानी जी और मौलाना आजाद ने भी दोहराया। कांग्रेस वाले हमारी नहीं मान रहे अपने नेताओं की तो मान लें।

अमित शाह ने कहा कि एनडीए में अंदरुनी टूट की बात करनेवाले लोग किसी मुगालते में नहीं रहें क्योकि एनडीए का गठबंधन अटूट है| टूट की भ्रम पालनेवाले लोगों को अपना भ्रम दूर कर लेना चाहिए| ममता बनर्जी और कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गलत बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने और आपसी वैमनस्य पैदा करने का काम कर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं| केंद्रीय मंत्री ने नागरिकता कानून के समर्थन में लोगों से मोबाइल नंबर 8866288662 पर मिस्ड कॉल करा कर समर्थन मांगा| उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जो हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन पाकिस्तान और बांग्लादेश में थे, वह अब तीन प्रतिशत भी नहीं बचे हैं, राहुल बाबा और लालू यादव बताएं वह कम कैसे हुए। उन्होंने सीएए के विरोध कर रहे विपक्ष को लेकर कहा कि सीएए के विरोध में कांग्रेस-ममता एंड कंपनी ने देश में दंगे करवाए हैं। मैं बिहार के मुस्लिमों को बताने आया हूं कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। 

 

 


Create Account



Log In Your Account