पटना : नीतीश सरकार द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं नशामुक्ति के पक्ष में जबकि बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला में दिव्यांगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया| दानापुर में सड़क किनारे सैकड़ों दिव्यांगों ने कतारबद्ध होकर जल-जीवन-हरियाली हो चारों ओर खुशहाली हो के नारे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति दृढ-संकल्पित होते हुए आम जनों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की|
दिव्यांग विकास मंच, दानापुर के आह्वान पर सैकड़ों दिव्यांगों ने मानव श्रृंखला में आम लोगों के साथ अपनी सहभागिता सुनिश्चित की| मंच के सचिव सचिन कुमार उर्फ़ पप्पू एवं कृष्णा प्रजापति ने जल-जीवन-हरियाली अभियान की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संकट एक वैश्विक संकट है जिससे निपटने के लिए विश्व के हर व्यक्ति को सकारात्मक पहल करनी होगी| यही कारण है कि मानव श्रृंखला में आज स्वेच्छा से सैकड़ों दिव्यांग सम्मिलित होकर अपनी भावना का न सिर्फ प्रकटीकरण किया है बल्कि जल संरक्षण एवं हरित आवरण को भी बढ़ाने का प्रण लिया ताकि भावी पीढ़ी को स्वच्छ सुंदर एवं सुरक्षित वातावरण मयस्सर हो सके|
मानव श्रृंखला में शामिल दिव्यांग-जनों के नेतृत्वकर्ता सह दिव्यांग फ्यूचर एसोसिएशन के महासचिव राकेश कुमार ने विकास कार्यों के साथ-साथ समाज सुधार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नीतीश सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों की जमकर तारीफ़ की| उन्होंने कहा कि शराबबंदी, बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन के बाद जलवायु परिवर्तन के कारण प्राकृतिक प्रकोप के दंश से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए बिहार सरकार ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के रूप में जो कदम उठाया है, वह काफी कारगर साबित होगा| उन्होंने कहा कि आज की यह ऐतिहासिक मानव श्रृंखला पूरे देश ही नही दुनिया के लिए नजीर बनेगा और जलवायु परिवर्तन में कमी लाने के लिए बिहार ने जो कदम उठाया है उसका अनुकरण पूरे विश्व को करना होगा| तभी हम पर्यावरण संकटों से उबर पायेंगे|
राकेश कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और भूजल स्तर में निरंतर हो रहे गिरावट के कारण जीवन संकट गहराता जा रहा है| ऐसे में हर व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह जातिगत भेदभाव, दलीय विचारधारा और स्वार्थपूर्ति से उपर उठकर जीवन को सुरक्षित रखने की दिशा में मिलकर काम करे, तभी कामयाबी हासिल होगी| उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के अलावा सर्व-समुदाय एवं सभी सरकारों को पूरी एकजुटता के साथ शुद्ध जल, स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ समाज निर्माण के लिए विशेष पहल करनी होगी|
इस अवसर पर बिहार दिव्यांग अधिकार मंच के सचिव सुधीर पासवान, अरूण कुमार, प्रवीण कुमार, रवि कुमार, राकेश पंडित, शोभा देवी, कारू साव, संजीव कुमार, लाला पासवान, अशोक कुमार,: विकास कुमार, छोटू कुमार, विकास केसरी, आलोक कुमार, गोलू कुमार सहित सैकड़ों दिव्यांगजन उपस्थित थे|