related topics
जहां बीते शनिवार को अक्षय कुमार की फिल्म \'जॉली एलएलबी 2\' का फर्स्ट लुक जारी किया गया वहीं आज इंडियन नेवी डे के मौके पर धर्मा प्रोड्क्शन और करण जौहर ने संयुक्त रूप से ट्विटर पर फिल्म \'द गाजी अटैक\' का पोस्टर जारी किया है। इस फिल्म के लीडिंग रोल में एक्टर राणा दग्गुबाती और तापसी पन्नू नजर आएंगे। करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा कि \'द गाजी अटैक\' 17 फरवरी 2017 को रिलीज होगी और वो इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। इससे पहले करण जौहर \'बाहुबली\' और \'लंच बॉक्स\' का निर्माण भी कर चुके हैं। फिल्म \'द गाजी अटैक\' हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। करण जौहर ने ये फिल्म एए फिल्म्स, मैटिनी एंटरटेनमेंट और पीवीपी सिनेमा के साथ मिलकर बनाई है।