Saturday, 4 January 2025, 12:35:48 pm

कंडोम का विकल्प अब पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक दवा के रूप में

रिपोर्ट: साभारः

जो पुरुष कंडोम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए विकल्प अब बाजार में मौजूद होगा। अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कन्सास मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक दवा तैयार कर रहे हैं जो कंडोम का प्रभावी विकल्प हो सकता है। इसके लिए दो अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। पहला है एच2 गैमेंडाजोल जो वीर्य को पूरी तरह से बने ही निकालने की थ्योरी पर आधारित है। इस बारे में शोधकर्ता जोसफ ताश बताते हैं, \"अगर वीर्य पूरी तरह बनेंगे ही नहीं तो गर्भ ठहरने की संभावना ही नहीं होगी। इस दवा पर हम 2001 से काम कर रहे हैं।\" वहीं, दूसरे प्रोजेक्ट के तहत ऐसी दवा पर काम किया जा रहा है जो शरीर को वीर्य बनाने की प्रक्रिया भुलाने का काम करेगा और अस्थायी तौर पर शरीर वीर्य नहीं बना सकेगा। शोधकर्ता फिलहाल इन दवाओं के साइड एफेक्ट पर अध्ययन कर रहे हैं और इसके बाद ही वे इनके परीक्षण को हरी झंडी देंगे।


Create Account



Log In Your Account