हिमाचल प्रदेश में बहुमत मिलते ही मुख्यमंत्री बनने को लेकर छिड़ी कांग्रेस में तकरार

रिपोर्ट: इंद्रमोहन पाण्डेय

हिमाचल प्रदेश विधान सभा के चुनाव में बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर चुकी कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर खीचतान शुरू हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह ने सीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है. वह खुद को प्रबल दावेदार मान रही है|

मुख्यमंत्री पद को लेकर हुई बैठक के बाद प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने अपनी बात रख दी है और अब विधायकों की बैठक में सीएम के नाम पर फैसला होगा. उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है| कौन कह रहा है कि मैं नाराज हूं और अपने विधायकों के साथ अलग हो सकती हूं.

वहीं बता दें कि शिमला के ओबरॉय होटल के बाहर वीरभद्र सिंह परिवार के समर्थकों के द्वारा जबरदस्त नारेबाजी की गई है. समर्थकों ने प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी की है. प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला की गाड़ी को घेरकर प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की है. जिसके बाद कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं और पुलिस को केंद्रीय नेताओं की गाड़ियों को ट्रैफिक से निकालने में काफी मशक्कत और धक्का-मुक्की करनी पड़ी.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और चुनाव प्रचार कैंपेन कमेटी के चेयरमैन और सीएम की रेस के दावेदार सुखविंदर सिंह सुक्खू अब तक शिमला में कांग्रेस भवन में होने वाली मीटिंग के लिए नहीं पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक उनके साथ करीब 18 विधायक भी हैं और मीटिंग में आने से पहले वो आलाकमान से अपने नाम पर पुख्ता पुष्टि चाहते हैं.


Create Account



Log In Your Account