स्वच्छ एवं सुन्दर पटना के साथ,नव भारत निर्माण के सपने को साकार करना हमारा लक्ष्य : सीता साहू

रिपोर्ट: सिद्धार्थ पाण्डेय

पटना : बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 28 दिसंबर को होनेवाले मतदान को लेकर सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटे हुए हैं| इसी कड़ी में पटना नगर निगम की निवर्तमान महापौर एवं महापौर प्रत्याशी सीता साहू एवं उपमहापौर प्रत्याशी रेशमी (रेशमी चंद्रवंशी) के द्वारा संयुक्त रूप से रोड शो (जन आशीर्वाद यात्रा) किया गया| रोड शो के जरिये की गयी इस जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का अपार समर्थन मिला| यात्रा के दौरान राजधानी पटना के सड़कों एवं गलियों में उमड़ी जनसैलाब ने महापौर प्रत्याशी सीता साहू एवं उपमहापौर प्रत्याशी रेशमी (रेशमी चंद्रवंशी) के समर्थन में जमकर नारेबाजी की एवं मतदाताओं से वोट देने का आह्वान किया|

भ्रमण के दौरान  महापौर एवं उपमहापौर प्रत्याशी ने बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने जन सम्पर्क के दौरान कहा कि हमने संकल्प लिया है कि पटना समृद्ध,स्वस्थ एवं स्वच्छ रहे। उन्होंने कहा कि आज ज़रुरत है कि पटना नगर निगम को जंगलराज एवं भ्रष्टाचार से बचाया जाए साथ ही माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ एवं सुन्दर पटना के साथ भारत निर्माण के सपने को साकार करने की दिशा में सार्थक प्रयास हो| 

सीता साहू ने कहा कि हमारे पिछले कार्यकाल के छोटे से प्रयास में पटना में 4200 से अधिक सड़क एवं नालों का निर्माण किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पिछले कार्यकाल में किए गए प्रयासों के कारण 82000 से अधिक स्ट्रीट लाईट एवं हाईमास्ट लाईट का अधिष्ठापन किया गया। हमने पटना नगर निगम को नये बुनियादी ढांचा से लैस करने के साथ साथ 80 से अधिक पार्कों का सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कराया है। लोगों की समस्या को समझते हुए उनकी सुविधा के लिए 110 स्थलों पर उच्च प्रवाह बोरिंग, 1100 से अधिक समरसेबुल बोरिंग, 366 नया जलापूर्ति पाइप लाइन का काम किया गया। इनके साथ ही गरीब जनता जो बिहार के कोने कोने से आकर अपने परिवार के जीविकोपार्जन हेतु दिन भर मेहनत करते है,रूखी सूखी खा लेते है मगर उन्हें दो पल सुकून की नींद के लिए उपयुक्त जगह उपलब्ध नही थी,रहने की उचित व्यवस्था नहीं थी उन गरीबों के लिए दर्जनों सामुदायिक भवनों एवं रैन बसेरा का निर्माण भी कराया है।

उपमहापौर प्रत्याशी रेशमी (रेशमी चन्द्रवंशी) ने कहा कि वे महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में विशेष पहल करेगी।। 
हमारा संकल्प है ”सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास“

रोड शो, आज पटना नगर निगम मे दीघा विधानसभा क्षेत्र के गर्दनीबाग रोड नं.- 01. कच्ची तालाब, सरीस्ताबाद साधना पुरी, चितकोहरा, शिवपुरी, तेजप्रताप नगर, महावीर कॉलोनी बेउर कुशवाहा चौक, गंगा बिहार कॉलोनी, शिवनगर, हरनीचक सत्या गैस गोदाम, बेउर अखाड़ा,ठाकुर मार्केट बल्मीचक, मेन खगौल रोड, पुलिस कॉलोनी एवं कौशल नगर, एवं बांकीपुर विधान सभा क्षेत्र में एवं रोड शो कुम्हारटोली चाँदमारी मोड, पोस्टल पार्क रामनगर मोड से खासमहल, चिरैयाटाड रोड, करबिगहिया  मंदिर में दर्शन के बाद समाप्त हुआ ।


Create Account



Log In Your Account