पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने विरोधियों पर हमेशा समय देखकर हमला करते हैं. इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के अर्थव्यवस्था को लेकर लिखे गये लेख के बाद लालू ने कहा है कि यशवंत सिन्हा ने सच को सामने लाने की हिम्मत दिखायी है. लालू ने ट्वीट कर कहा है कि उनकी यह बात पूरी तरह से सच है कि तेजी से बढ़ रही देश की अर्थव्यवस्था को नोटबंदी के बाद जीएसटी की वजह से करारा झटका लगा है.
लालू ने कहा है कि इससे अर्थव्यवस्था धराशायी हुई है. लालू ने कहा है कि देश में व्यापारियों के लिए भी माहौल ठीक नहीं है. लालू यादव ने ट्वीट के माध्यम से यशवंत सिन्हा के लेख में कथित रूप से चर्चा किये गये तथ्यों को सामने रखते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं की आज मजबूरी हो गयी है कि या तो वह चुप रहें या फिर नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करें. उन्होंने कहा है कि तानाशाही और फांसीवाद का इससे बड़ा उदाहरण कुछ नहीं हो सकता. लालू ने अपने ट्वीट में कहा है कि देश में और प्रशासन के साथ शासन में सारी बातें प्रधानमंत्री के इर्द-गिर्द घूम रही है. पूरी सरकार सिर्फ पीएम के महिमा मंडन में लगी है. यह सही नहीं कि प्रधानमंत्री ही विदेश मंत्री और वित्तमंत्री के रूप में काम करें. यह बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. लालू ने कहा है कि यशवंत सिन्हा ने अपने लेख में इन सारी बातों की चर्चा कर हिम्मत दिखाने का काम किया है.