Tuesday, 3 December 2024, 10:59:03 pm

9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 'आशा बिहार' द्वारा किया गया योग कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट: निरंजन कुमार

पटना : 9वें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर आज "अमला टोला बालिका मध्य विद्यालय" में 150 बालिकाओं  के साथ "आशा बिहार" द्वारा योगा दिवस मनाया गया।

इस कार्यक्रम में योगाचार्य डॉ रेणु अग्रवाल व उनकी साथी शिवानी ने बच्चियों को अपने स्वास्थ्य को कैसे फिट रखना है व इस उम्र में होने वाले शारीरिक बदलाव व उन परेशानियों को कैसे दूर किया जाय.. को एक्सरसाइज व प्राणायम के माध्यम से बताया। शिविर के प्रारंभ में आशा बिहार के उपाध्यक्ष पद्मश्री विमल जैन ने मंच संचालन व सब अतिथियों का स्वागत ,सम्मान शॉल ओढ़ाकर किया।

इस आयोजन में योगाचार्य डॉ रेणु अग्रवाल,शिवानी अग्रवाल, योग को वर्षो से दिनचर्या में शामिल करनेवाले  समर्पित व्यक्तित्व डॉ रवि खंडेलवाल, देशबंधु गुप्ता, वीना गुप्ता,सरदार जगजीवन सिंह जी , डॉ नूपुर ,(दोहा ,कतर), आदि को सम्मानित किया गया।

आशा बिहार के  सदस्यों में सरोज पाटनी, डॉली बागरिया, मनोज बेगानी,विनोद जी दुग्गड़,सरोज जी रारा, गोपाल जी जैन, आकाश जैन,अनन्तभूषण (दिल्ली),आहना,की उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रिंसिपल कमलेश सिंह जी व बिंदु जी का पूरा सहयोग रहा। सभी अतिथीयों ने अपने योगा से प्राप्त स्वास्थ्य लाभ के अनुभवों को बालिकाओं के साथ शेयर किया।

राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सरोज पाटनी जैन ने भी योग से प्राप्त अनुभव को बताते हुए कहा योगा और शाकाहार दोनो का जीवन में समावेश होने पर शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। सिर्फ आकृति से नही,प्रकृति से मनुष्य बने। हमारे प्रधानमंत्री भी पूर्णतः शाकाहारी है। जब भगवान को भोग हम शाकाहार का लगाते है तो घर का भी भोज्य पदार्थ शाकाहारी हो ताकि घर भी मंदिर की तरह पवित्र हो जाये। कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ।

 


Create Account



Log In Your Account