जासूसी कांड : सपा सांसद मुनव्वर सलीम का पीए फरहत गिरफ्तार

रिपोर्ट: ramesh pandey

नयी दिल्ली : समाजवादी पार्टी के एक राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम के निजी सहायक फरहत को दिल्ली पुलिस ने जासूसी मामले में पहले हिरासत में लिया, फिर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का अारोप है. इस मामले में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मी को देश से निष्कासित भी किया जा चुका है और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है. अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सपा के राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम के पीए फरहत को बीती रात हिरासत में लिया गया. दिल्ली पुलिस इस मामले से जुड़े उन अन्य लोगों को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है जिनके बारे में उसका मानना है कि वे लोग पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मी महमूद अख्तर के संपर्क में थे. अख्तर को 26 अक्तूबर को गोपनीय दस्तावेज लेते हुए पकड़ा गया था. अख्तर के साथ दो अन्य व्यक्ति मौलाना रमजान और सुभाष जांगीड भी थे जो राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं. उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य आरोपी शोएब को जोधपुर में हिरासत में लिया गया. पुलिस उसे दिल्ली ले कर आई जहां उसे गिरफ्तार किया गया. उधर सपा नेता मुनव्वर सलीम ने मीडिया को बताया कि मैंने एक साल पहले उसे पीए रखा था. इस दौरान छानबीन भी की थी. मैं पुलिस को जांच में सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.


Create Account



Log In Your Account