पटना 10 अगस्त : युवा जदयू समर्थकों ने पटना के कारगिल चौक से पैदल मार्च कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की| युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह सेतु, पटना महानगर अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल एवं पटना ग्रामीण युवा जदयू अध्यक्ष बंटी कुमार के संयुक्त नेतृत्व में निकाले गये इस मार्च में सैकड़ों युवा जदयू कार्यकर्ता सम्मिलित हुए| कारगिल चौक से गाँधी मूर्ति तक मार्च के दौरान युवा जदयू समर्थकों ने तेजस्वी प्रताप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की|
मार्च में सम्मिलित युवा जदयू नेताओं ने कहा कि मई 2011 में पटना के गाँधी मैदान थाना क्षेत्र में कई लोगों को अनैतिक देह व्यापार के आरोप में पकड़ा गया था| इन आरोपियों में मणि प्रकाश यादव का नाम भी शामिल है जो अभी नेता बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निजी सहायक बने हुए हैं| इस मामले में 18.10.2013 को अदालत में आरोप पत्र भी समर्पित किया जा चुका है| बावजूद इसके कि वह एक बड़े नेता के रिश्तेदार हैं इसलिए वह आज भी 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में अपना आशियाना बनाये हुए हैं| सवालिया लहजे में युवा जदयू नेताओं ने पूछा है कि दुष्कर्म के आरोपी राजबल्लभ यादव और रेलवे टेंडर घोटाला के आरोपी तेजस्वी यादव पर पार्टी ने क्या कार्रवाई की इसका जबाब बिहार की जनता को आरजेडी नेताओं को देना चाहिए|
इस मार्च में गुड्डू सिंह पटेल, मो0 शकील, सुशील उपाध्याय, पंकज पटेल, अरुण गुप्ता, पप्पू सिंह, अमन सिंह, अजय कुमार सिंह, सुभाष सिंह, शकील हाशमी, दिनेश अरोड़ा, शत्रुघ्न पासवान, सतीश कुमार, मनीष कुमार, जितेन्द्र मिश, पंकज सिंह सहित युवा जदयू से जुड़े अन्य कई नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल थें |