हैरान करने वाली रोबॉट की भविष्यवाणी, अफगानिस्तान जीतेगा विश्व कप!

रिपोर्ट: साभारः

न्यू जीलैंड के एक रोबॉट ने भविष्यवाणी की है कि आईसीसी विश्व कप 2015 की सबसे कमजोर टीमों में शामिल अफगानिस्तान इस बार चैम्पियन बन कर उभरेगा। अफगानिस्तान को बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यू जीलैंड, स्कॉटलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है और वह क्रिकेट खेलने वाले देशों में अभी एक नए मेहमान की तरह है। वैसे, विशेषज्ञों की राय में उसके टूर्नमेंट जीतने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। बहरहाल, टीम के विश्व चैम्पियन बनने की भविष्यवाणी कैंटरबरी विश्वविद्यालय के छात्र एडुआडरे सैंडोवल द्वारा निर्मित रोबॉट ने की। इस रोबॉट का नाम इकराम रखा गया है। उसने विश्व कप में हिस्सा ले रहे 14 देशों के झंडे को देखने के बाद अफगानिस्तान को चुना। समाचार पत्र \'न्यू जीलैंड हेराल्ड\' के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार सैंडोविल ने कहा कि अफगानिस्तान की टूर्नामेंट जीतने की संभावनाए बेहद कम हैं लेकिन क्रिकेट में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। रोबॉट का नाम मेक्सिको-सीरिया मूल के दार्शनिक इकराम अंताकी के नाम पर रखा गया है। सैंडोविल के अनुसार वह इस रोबॉट की भविष्यवाणी की जांच करना चाहते हैं। उनके मुताबिक उन्हें पॉल नामक ऑक्टोपस से प्रेरणा मिली जो फीफा विश्व कप (2010) के दौरान जीतने वाली टीम के बारे में भविष्यवाणी किया करता था। विश्व कप 14 फरवरी से शुरू होना है जहां पहला मुकाबला सह-मेजबान न्यू जीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाना है।


Create Account



Log In Your Account